Gyanvapi Wazukhana: आज ज्ञानवापी मामले में 2 बजे बड़ी सुनवाई होनी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट वजूखाने केस में आज सुनवाई करने वाला है.  जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच हिंदू पक्ष राखी सिंह की तरफ से दायर की कई याचिका को आज सुनने वाली है. राखी सिंह ने वजूखाने के संरक्षित एरिया का एएसआई से सर्वे कराने की मांग की थी.


वाराणसी जिला जज के आदेश को चुनौती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाहाबाद गाई कोर्ट ने वाराणसी जिला जज के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 10 दिसंबर तकर के लिए स्थगित की थी. जिला कोर्ट ने वजूखाने का सर्वे करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया था. यह आदेश 21 अक्टूबर को पारित किया गया.


पिटीशन में क्या कहा गया है?


जिला कोर्ट में पेश पिटीशन में कहा गया था कि वजूखाना इलाके का एएसआई सर्वे इसलिए जरूरी है ताकि पूरी प्रोपर्टी का धार्मिक चरित्र सामने आ सके. पिटीशनर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक ऐसे तरीकों से वजूखाने का सर्वे किया जा सकता है जिससे उसे नुकसान न पहुंचे.


जिला जज ने आदेश में क्या कहा था?


ज़िला जज ने आदेश पारित करते हुए कहा था कि टॉप कोर्ट ने 17 मई 2022 को उस इलाके को प्रोटेक्ट करने का आदेश दिया था. जहां शिवलिंग होने का दावा किया जाता है. इसलिए उस इलाके का सर्वे करना सही नहीं है. यह आदेश का उल्लंघन होगा. बता दें, वजूखाने में बने इस एरिया को हिंदू पक्ष शिवलिंग कहता है और वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये केवल एक फव्वारा है.