बिहार के हाजीपुर स्टेशन का बदलेगा नाम; एक नेता के नाम पर रखा जाएगा नया नाम
केंद्रीय खाद्य व प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि स्टेशन के बाहर रामविलास पासवान की आदम कद प्रतिमा लगेगी और स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा.
हाजीपुरः केंद्रीय खाद्य व प्रसंस्करण और दिवंगत नेता राम विलास पासवान के भाई मंत्री पशुपति कुमार पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से करते हुए आजीवन एनडीए में रहने की बात कही है. वहीं उन्होंने हाजीपुर जंक्शन का नाम बदलकर रामविलास पासवान के नाम पर करने और स्टेशन के बाहर रामविलास पासवान की आदम कद प्रतिमा लगाए जाने का भी एलान किया है. केंद्रीय मंत्री सोमवार को हाजीपुर परिसदन में एक प्रेस वार्ता को खिताब कर रहे थे.
चिराग पासवान को दी नसीहत
केंद्रीय मंत्री ने चिराग पासवान से मिलने के सवाल पर कहा कि कोई व्यक्ति बलवान नहीं होता है बल्कि समय बलवान होता है, समय का इंतजार कीजिए. चिराग पासवान को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती आपने की है तो उसका प्रायश्चित कीजिए.
देश कानून से चलता है
वहीं, चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को सजा मिलने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान हर किसी को करना चाहिए. उन्होंने लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव द्वारा साजिश किये जाने का आरोप लगाए जाने पर कहा कि उनका आरोप लगाना स्वभाविक है लेकिन देश कानून से चलता है.
Zee Salaam Live Tv