महिला की पवित्रता चेक करने के लिए खौलते तेल में डलवाया हाथ, देखिए अमानवीय VIDEO
त्रेता युग में भगवान राम ने धोबी के कहने पर माता-सीता की अग्नि परीक्षा ली थी. लेकिन तब से लेकर अब तक कलयुग में भी महिलाओं को पवित्रता होने की अग्नि परीक्षा बार बार देनी पड़ती है. ताजा मामला महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के परंडा गांव का है.
उस्मानाबाद: त्रेता युग में भगवान राम ने धोबी के कहने पर माता-सीता की अग्नि परीक्षा ली थी. लेकिन तब से लेकर अब तक कलयुग में भी महिलाओं को पवित्रता होने की अग्नि परीक्षा बार बार देनी पड़ती है. ताजा मामला महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के परंडा गांव का है. इसी गांव की एक महिला के चरित्र की परीक्षा समाज और उसके पति ने खौलते तेल में महिला का हाथ डलवाकर ली.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी की मौजूदगी में TMC का दामन थाम सकते हैं मनोज तिवारी
जानकारी के मुताबिक पहले चूल्हे पर कड़ाही में तेल गर्म किया गया. इसके बाद उसके पति ने उस खौलते हुए तेल में पांच रुपये का सिक्का डाला. फिर महिला को तेल से सिक्का निकालने को कहा गया. चरित्र की परीक्षा के नाम पर क्रूरता का ये खेल सरेआम हुआ. मजबूरन महिला को खौलते तेल में हाथ डालकर सिक्का निकालना पड़ा. ज़ाहिर है कि खौलते तेल में हाथ डालने पर हाथ तो जलना ही था और जला भी.
यह भी पढ़ें: पहले से शादीशुदा 62 साल के मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी ने 14 साल की नाबालिग से की शादी
दरअसल पारधी समाज में किसी महिला के चरित्र की परीक्षा लेने की यह प्रथा बरसों से चली आ रही है. जब भी किसी महिला के चरित्र पर सवाल उठता है तो महिला को इसी परीक्षा से गुजरना पड़ता है. अगर खौलते तेल में हाथ डालने के बावजूद हाथ नहीं जलता है तो महिला को चरित्रवान और पवित्र मानी जाती है. अगर हाथ जल गया तो उसका चरित्र संदेह के घेरे में आता है.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी इस तरह करते हैं अपने दांतों की सफाई? आज से ही छोड़ दें ये गलत तरीके
पीड़िता महिला का इस मामले में कहना है कि कुछ दिन पहले उसका अपने पति से झगड़ा हुआ था. इसलिए वह घर से चली गई थी और कुछ दिन बाद अपने ससुराल वाले वापस आई थी. घर वापस लौटने के बाद महिला के चरित्र पर सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद महिला का खौलते तेल में हाथ डलवाकर सिक्का निकालने की अग्नि परीक्षा देने को कहा गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उस्मानाबाद की परांडा पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल और महिला के पति बाबूशा बप्पा पवार समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है. फिलहाल इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं महिला का पति फरार है.
ZEE SALAAM LIVE TV