देहरादून: कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी और पंजाब में पार्टी मामलों के इंचार्ज हरीश रावत ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के कांग्रेस द्वारा अपमान की रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि कैप्टन के ताज़ा बयानों से लगता है कि वे किसी दबाव में हैं. उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर से बीजेपी की मदद नहीं करनी चाहिए."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि वह 1980 से कांग्रेस से जुडे हैं और तीन बार पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और दो बार मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने कहा, “अपमान की बात कहने से पहले उन्हें (अमरिंदर सिंह) कांग्रेस के उन नेताओं से तुलना कर लेनी चाहिए थी जिन्हें उनसे काफी कम मिला.'



ये भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बनाएंगे नया राजनीतिक दल; ‘पंजाब विकास पार्टी’ हो सकता है इसका नाम


रावत ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक तब बुलाई गई जब 43 विधायकों ने कैप्टन के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने शुरू किए और इस बैठक की सूचना उन्होंने खुद अमरिंदर सिंह को दी थी.


इस सिलसिले में उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अमरिंदर ऐसे बयान कहीं किसी दवाब में तो नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कैप्टन को भाजपा के जाल में न फंसने के प्रति आगाह भी किया. हांलांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस अमरिंदर सिंह की वापसी के लिए कोई प्रयास करेगी, रावत ने इस मसले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया


देहरादून एक संवाददाता सम्मेलन में रावत ने कहा कि चन्नी दलित सीएम हैं और सभी पार्टियों को उनका सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं भाजपा की केंद्र सरकार को चेतावनी देता हूं कि पंजाब की बहुमत की सरकार को गिराने की कोशिश न करें.'


ये भी पढ़ें: अगर Apple Watch ना होती तो मर जाता यह शख्स, ऐसे बचाई इस घड़ी ने जान


रावत ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बहुत सारे अच्छे कदम उठा रही है जिसमें हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा, बालू पर लगा नियंत्रण भी हटाया जाएगा.


उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी और सिद्धू के बीच तनातनी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि समस्या का कोई न कोई समाधान निकल आएगा और दोनों नेताओं के बीच बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ी है.
(इनपुट- भाषा)


Zee Salaam Live TV: