नई दिल्ली: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां आए रोज़ सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए ताजा तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया है. जिसको लेकर उन्हें कई लोगों के द्वारा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Ramadan 2021: इस देश में 23 घंटे का है रोज़ा, 13 मई को भारत में होगा सबसे लंबा


दरअसल हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक गाने पर अपने एक्सप्रेशंस दिखा रही हैं. हसीन जहां "तुमसे ओ हसीना कभी मोहब्बत ना मैंने करनी थी (Tumse o haseena kabhi mohabbat na maine karni thi)" गाने पर अपनी अदाएं  दिखा रही हैं.


यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को हुआ 'प्यार', यूजर्स ने कर दिया ट्रोल, देखिए VIDEO



उनका यह वीडियो खूब देखा जा रहा है साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेंट्स पर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तो उन्हें यह तक सलाह दे दी कि रमजान का पाक महीना चल रहा है उसकी शर्म करो. यूजर ने लिखा," प्लीज मुबारक महीना का अदब करोग, मैं आपकी तकलीफ दर्द समझ सकता हूं पर ये महीना ऐसा महीना जो हर किसी के नसीब में नहीं होता. क्या पता अगला रमजान हमें मिला या ना मिला."



इससे कुछ रोज पहले भी हसीन ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिक आवारा' का गाना गा रही हैं. हसीन जहां ने 'आज अभी इसी वक्त यह, मुझको पता चला है, क्या पता चला है कि मुझे प्यार प्यार प्यार हो गया है,' गाना गाया. हसीन जहां का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने पर भी हसीन जहां कई लोगों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. 


ZEE SALAAM LIVE TV