Himachal में पीएम ने दिखाया बड़ा दिल; एंबुलेंस के लिए रोका अपना क़ाफ़िला, वीडियो हो रहा है वायरल
Viral Video: पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम का क़ाफ़िला सड़क से गुज़र रहा था. एक एंबुलेंस को जगह देने के लिए पीएम मोदी ने अपने क़ाफ़िले को रुकवा दिया. पीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है.
Viral Video: पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम का क़ाफ़िला सड़क से गुज़र रहा था. एक एंबुलेंस को जगह देने के लिए पीएम मोदी ने अपने क़ाफ़िले को रुकवा दिया. पीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्राइम मिनिस्टर मोदी का क़ाफ़िला रुका हुआ है और वहां से एंबुलेंस गुज़र रही है.पीएम मोदी हिमाचल के हमीरपुर की रैली में जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एंबुलेंस आ गई. पीएम ने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने क़ाफ़िले को रुकवा लिया और एंबुलेंस को जाने के लिए जगह दी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोग के ज़रिए शेयर किया जा रहा है.
गुजरात में भी ऐसा हो चुका है
ऐसा ही एक वाक़्या पहले भी पेश आ चुका है. जब पीएम ने अहमदाबाद से गांधीनगर जाते वक़्त रास्ते में एक एंबुलेंस को देखा तो फौरन अपना क़ाफ़िला रुकवा दिया था. उस वक़्त भी पीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर हुआ था. पीएम मोदी ने गुजरात में एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना क़ाफ़िला रुकवा दिया था. जब पीएम अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे. तो उन्हें एक रोड पर एंबुलेंस रुकी नज़र आई, उन्होंने फौरन सिक्योरिटी गार्ड को अपना क़ाफ़िला रोक कर एंबुलेंस को रास्ता देने की हिदायात दी. इस दौरान कुछ देर पीएम का क़ाफ़िला वहीं रुका रहा. इस वाक़्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पीएम मोदी की रैली; कहा, 'कांग्रेस करप्शन और घोटाले की गारंटी'
हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग
वज़ीरे आज़म हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. अपने ख़िताब के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कई सियासी पार्टियां सिर्फ कुनबा परवरी (परिवारवाद) और वोट बैंक की सियासत के भरोसे चल रही हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक फ़ेज़ में पूरी रियासत में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज करने के लिए तमामा पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में लग गई हैं. हिमाचल की 68 असेंबली सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस बार भी हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सख़्त मुक़ाबला है जबकि आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने से इलेक्शन काफ़ी दिलचस्प हो गया है.
इस तरह की ख़बरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विज़िट करें