असम के CM हिमंता विश्वा ने ओवैसी को ललकारा; कहा- 600 मदरसे बंद किए 300 और करेंगे
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा ने हैदराबाद में एक रैली में कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 600 मदरसे बंद किए हैं जल्द ही वह 300 मदरसों को बंद करेंगे.
असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हैदराबाद में AIMIM चीफ असदुद्दीन उवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह असम से जिहाद खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि असम में उन्होंने 600 मदरसे बंद किए हैं और 300 मदरसे बंद करेंगे. हिमंता बिस्वा सर्मा ने यहां यूनिफॉर्म सिविल कोड, लव जिहाद और मदरसे जैसे मुद्दों को उछाला. तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और लोकसभा MP बंडी संजय ने करीमनगर में 'हिंदू एकता यात्रा' का आयोजन किया. हिमंता बिस्वा सर्मा इसी में बोल रहे थे.
उवैसी पर साधा निशाना
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को मुखातिब करते हुए हिमंता बिस्वा सर्मा ने कहा कि वह असम में इस साल 300 और मदरसे बंद करेंगे. सरमा ने कहा कि "हम असम में लव जिहाद खत्म करने पर काम कर रहे हैं. हम राज्य में मदरसों को बंद करने के पर भी काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने राज्य में 600 मदरसों को बंद किया है. हम उवैसी को बताना चाहते हैं कि इस साल हम और 300 मदरसे बंद करेंगे." तेलंगाना में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
मदरसों को बनाएंगे स्कूल यूनिवर्सिटी
हिमंता बिस्वा सर्मा ने मार्च में कहा कि "बांग्रलादेश से लोग असम में आते हैं और हमारी सभ्यता और संस्कृति के लिए खतरा पैदा करते हैं. हमने 600 मदरसे बंद किए हैं और वह सभी मदरसों को बंद करके या तो स्कूल बनाना चाहते हैं या फिर यूनिवर्सिटी."
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में मुस्लिम को बनाया जाए डिप्टी CM, वक्फ बोर्ड ने की 5 मंत्रालयों की मांग
बहुविवाह पर लगेगी पाबंदी
सर्मा ने कहा कि जल्द ही देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जाएगा और बहुविवाह पर पाबंदी लगाई जाएगी. सर्मा ने कहा कि "देश में कुछ लोग हैं जो ये सोचते हैं कि वह चार औरतों से शादी कर सकते हैं. यह उनकी सोच है. लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप चार शादियां नहीं कर सकते हैं. वह दिन चले गए. अब वह दिन दूर नहीं कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) आने वाला है और ऐसा वक्त आएगा कि भारत सेकुलर मुल्क बनेगा."
इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं,