नई दिल्ली:  इंस्टाग्राम (Instagram) भारत में सबसे ज्यादा पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है. टिक-टॉक के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने शार्ट वीडियो अपलोड करने का ऑपशन दिया है. इसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और इसका जम कर इस्तेमाल कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर IGTV पर फोटो, लंबे वीडियो, स्टोरीज और शार्ट वीडियो डाल सकते हैं. ऐसे में अगर किसी यूजर को कोई वीडियो पसंद आ जाए तो उसे कैसे डाउनलोड करे. आइए हम आपको इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम के वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको किसी वेबसाइट पर जाना होगा या इसके लिए एप डाउनलोड करना होगा क्योंकि इंस्टाग्राम ने ऐसा कोई ऑपशन नहीं दिया है जिससे यह वीडियो डाउनलोड किये जा सकें. 


डेस्कटॉप पर इंस्टाग्राम की वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको savefrom.net या igram.io पर जाना होगा. 


सबसे पहले अपने ब्राउजर पर savefrom.net या igram.io सर्च करें और ओपन करें. 


इसके बाद डेस्कटॉप पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें.


इसके बाद वीडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं.


savefrom.net या igram.io पर दिए गए बॉक्स में वीडियो का लिंक पेस्ट करें.


डाउनलोड पर क्लिक करें. इसके बाद आपका वीडियो डाउनलोड हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Apple जल्द लाएगा कांच का iPhone, पेटेंट फाइल किया, जानिए सब कुछ


गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें से एक ऐप Video Downloader for Instagram है, जिसके जरिए आप आसानी से किसी वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. 


सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें. इसके बाद 'Video Downloader for Instagram' ऐप इंस्टाल करें. 


इसके बाद इंस्टाग्राम खोलें और उस वीडियो पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.


स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और कॉपी लिंक पर टैप करें.


अब 'Video Downloader for Instagram' ऐप ओपन करें.


यहां कॉपी किया हुआ लिंक पेस्ट करें, यहां अपने आप भी लिंक पेस्ट हो जाएगा.


अब आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.


ZEE SALAAM LIVE TV: