Apple जल्द लाएगा कांच का iPhone, पेटेंट फाइल किया, जानिए सब कुछ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1031347

Apple जल्द लाएगा कांच का iPhone, पेटेंट फाइल किया, जानिए सब कुछ

फोन के ग्लास रीजन्स में ‘डीफॉर्मेशन्स’ का पता लगाने के लिए यह फोन एक खास फोर्स-सेन्सिंग सिस्टम के साथ आ सकता है इसका डिस्प्ले ऐसा होगा कि आर-पार दिखाई देगा.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: स्मार्टफोन के मार्केट में एप्पल (Apple) का अपना अलग मकाम है. यह कंपनी हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आती है. इसकी वजह से लोगों में Apple के प्रति दिलचस्पी बनी रहती है. काफी अरसे से यह खबरें हैं कि एप्पल कांच के iPhone पर काम कर रहा है, लेकिन अब इस खबर की पुष्टि हो चुकी है. 

रिपोर्ट्स हैं कि Apple ने यूएस पेटेंट्स एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में एक ऑल-ग्लास iPhone का पेटेंट फाइल कर दिया है. Patently Apple का कहना है कि Apple के इस पेटेंट में एक ऐसे iPhone को दिखाया गया है जो छह साइड्स से शीशे के इन्क्लोशर्स (Enclosures) से घिरा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: क्या बैंक जाने के लिए किसी खास ड्रेस की जरूरत है? SBI ने दिया मजेदार जवाब

Patently Apple के मुताबिक यह स्मार्टफोन एक ग्लास बॉक्स है जो iPhone के फीचर्स के साथ आता है. पेटेंट के अनुसार इस फोन में दो ग्लास मेम्बर्स होंगे. फोन के ग्लास रीजन्स में ‘डीफॉर्मेशन्स’ का पता लगाने के लिए यह फोन एक खास फोर्स-सेन्सिंग सिस्टम के साथ आ सकता है इसका डिस्प्ले ऐसा होगा कि आर-पार दिखाई देगा.

यह गौरतलब है कि Apple एक साल में कई पेटेंट्स फाइल करता है लेकिन हर पेटेंट पर काम किया जाए और उसे मार्केट में लॉन्च किया जाए यह जरूरी नहीं. इसलिए फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि एप्पल सचमुच एक कांच के iPhone पर काम करेगा या नहीं और इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

ZEE SALAAM LIVE TV: 

Trending news