पति से बोली पत्नी,`तलाक दे दो लेकिन नहीं पहनूंगी जींस और न ही नांचूंगी`
न्यू इस्लामनगर के रहने वाले अमीरूद्दीन ने बेटी का निकाह आठ साल पहले हापुड़ के पिलखुवा के रहने वाले अनस के साथ किया था. अनस दिल्ली में नौकरी करता है.
शोएब रज़ा/मेरठ: मेरठ में एक महिला ने अपने शौहर पर इल्ज़ाम लगाया है कि उसका शौहर उसके साथ इसलिए मारपीट करता है क्योंकि वो जींस और छोटे कपड़े पहनने से इनकार करती है. महिला का इल्ज़ाम है कि वो हालात से तंग आ चुकी है और इससे छुटकारा पाना चाहती है. इतना ही नहीं मुल्ज़िम शौहर पत्नी के मायके पहुंचा और वहां खुद पर तेल डालकर आग लगा ली. फिलहाल शख्स पुलिस की गिरफ्त में है. इस मामले में मुल्ज़िम के खिलाफ तहरीर दी गई है.
यह भी पढ़ें: शादी की रात दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत कि जाना पड़ गया जेल, जानिए पूरा मामला
क्या है पूरा मामला?
न्यू इस्लामनगर के रहने वाले अमीरूद्दीन ने बेटी का निकाह आठ साल पहले हापुड़ के पिलखुवा के रहने वाले अनस के साथ किया था. अनस दिल्ली में नौकरी करता है. पिछले कुछ महीने से वो लगातार उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले पंचायत भी हुई थी.
यह भी देखें: इस देश में नहीं मिल पाएगा मुसलमानों को हलाल मीट, अदालत ने लगाई मुहर, जानिए वजह
जींस पहनने के लिए कहता था शौहर
महिला ने इल्ज़ाम लगाया कि शौहर जींस पहनने, डांस करने और गाना गाने का दबाव बनाता है. इसी को लेकर झगड़ा है. महिला ने पंचायत में अपनी बात रखी लेकिन समझौता नहीं हुआ.
शादी का एक महीना पूरा होने पर सना खान को पति से मिला खास Gift, देखिए PHOTOS
खुद पर तेल डालकर लगाई आग
मंगलवार रात को अनस ससुराल पहुंचा और वहां खुद पर तेल डालकर आग लगा ली. परिवार के लोगों ने पानी और कपड़ा डालकर अनस की आग बुझा दी. इस दौरान अनस मामूली तौर पर झुलस भी गया था. इस दौरान परिवार के मेंबरों ने शख्स को बचाया और इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी. फिलहाल शख्स पुलिस गिरफ्त में है.
यह भी देखें: थाईलैंड के राजा की गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीरें हुई, पत्नी पर लग रहा आरोप
मेरठ कोतवाली के सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि उन्हें एक दिन पहले इस बात की शिकायत मिली कि उनके थाना इलाके में एक शख्स ने खुद को जलाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. सीओ ने बताया कि पति-पत्नी में पहले से ही झगड़ा चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Zee Salaam LIVE TV