संदीप मिश्रा/ डिंडोरी: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार एक तरफ जहां लव-जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर गौर कर रही है. वहीं प्रदेश में कुछ ऐसे मामले आ रहे हैं जो जबरन मज़हब तब्दीली और जबरन उर्दू अरबी सीखने को लेकर दबाव बनाने वाले हैं. ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के धमतरी थाना इलाके से आया है. जहां दो साल पहले एक मुस्लिम लड़के से शादी करने वाली लड़की ने मज़हब तब्दीली का इल्ज़ाम लगाया है. फिलहाल लड़की की शिकायत पर उसके शौहर इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: किसानों को हिमायत देने जा रही शाहीन बाग की 'दादी' को पुलिस ने रोका


2018 में हुई थी शादी
पीड़ित लड़की ने बताया कि दो साल पहले मैंने दूसरे तबके के लड़के से इस्लामिक रीति रिवाज से शादी कर ली थी. कुछ महीने बाद वह कहने लगा कि उर्दू और अरबी सीखो. घर के सारे लोग भी जबरदस्ती करने लगे, प्रेशर डालने लगे. जिससे परेशान होकर मैं अपने मां-बाप के पास आ गई हूं. मैं हिंदू लड़की हूं, वह मुस्लिम लड़का है. मेरे मोहल्ले का ही है, उसका नाम इरशाद है. उस समय मैं नासमझ थी, पता नहीं मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था कि उससे शादी कर ली.


यह भी पढ़ें: 'क़ातिल' मैं नहीं, भूत है, बीवी समेत पांच बच्चों को काटने के बाद बोला क़ातिल


हिंदू मज़हब में अपने घर में रहना चाहती हूं
पीड़ित लड़की ने कहा कि मुझे उसका ​रीति रिवाज अच्छा नहीं लगा. मेरा शौहर कहता था उर्दू पढ़ो, अरबी पढ़ो. इसके लिए उसने मुझे कुछ किताबें भी दी थीं. लड़की ने एक तावीज दिखाते हुए कहा कि- ये तावीज है, जबसे हम गए हैं घर छोड़कर तबसे हमारे गले में है. पिछले महीने उसने मुझे एक दूसरी तावीज पहना दिया. अभी और बनने वाले थे. बोलता था ये हिफाजत के लिए है तुम्हारी, इसको पहने रखना. तुमको जादू-टोना नहीं लगेगा. तुम्हारे मां-बाप कुछ करेंगे तो असर नहीं होगा.


यह भी पढ़ें: एक गलत क्लिक की वजह से गंवानी पड़ी IIT-Bombay की सीट, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला


वहीं, मामले में जब शहडोल के एसडीओपी भरत दुबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने की एक लड़की ने लिखित तहरीर दी है. लड़की का कहना है कि उसका शौहर जबरन मज़हबी तब्दीली का दबाव बनाता है, जिसकी वजह से वह अपने मां-बाप के घर आ गई है. लड़की की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-ए के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.


Zee Salaam LIVE TV