Iphone 16: ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया कि Apple ने iPhone 16 Pro और Pro Max बनाने के लिए तमिलनाडु में मौजूद अपनी फैक्ट्री में हज़ारों कर्मचारियों को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. 


क्या भारत में बनेगा आईफोन 16


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की योजना अपने पार्टनर Foxconn के ज़रिए पहली बार भारत में आने वाले iPhone 16 सीरीज़ के प्रीमियम Pro और Pro Max मॉडल को असेंबल करने की है. iPhone 16 के प्रो मॉडल के लिए 'न्यू प्रोडक्शन इंट्रोडर्शन' (NPI) प्रोसेस जल्द ही तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में फॉक्सकॉन की सुविधा में शुरू होगी. एक बार मॉडल लॉन्च हो जाने के बाद, प्रोसेस बड़े पैमाने पर उत्पादन के फेज में इंट्री करेगा.


ब्लूमबर्ग न्यूज ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि फॉक्सकॉन वैश्विक लॉन्च के 'कुछ ही हफ्तों के अंदर' डिवाइस को असेंबल करना शुरू कर देगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल के दूसरे भारतीय साझेदार - पेगाट्रॉन की इंडियन यूनिट और टाटा ग्रुप भी प्रो वर्जन बनाना शुरू कर सकते हैं.


लॉन्च होने वाले दिन शुरू होगी बिक्री


भारत में निर्मित मानक iPhone 16 उसी दिन उपलब्ध होने की उम्मीद है जिस दिन इसकी दुनिया भर में बिक्री शुरू होगी. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि Apple ने फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के माध्यम से भारत में अपने प्रमुख iPhone उपकरणों का उत्पादन बढ़ा दिया है.


आईफोन 15 को बड़ा झटका


आईफोन 15 की दुनिया भर में कम बिक्री के चलते कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. इसको लेकर एप्पल ने हाल ही में कहा था कि फोन की कम बिक्री की वजह इकॉनोमी का डाउन होना है. बहरहाल अब देखना होगा कि आईफोन 16 मार्किट में कैसा परफॉर्म कर पाता है.