नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इरफान पठान ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के ज़रिए उसकी जानकारी दी. इरफान पठान से पहले एस बद्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इन तमाम खिलाड़ियों ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज का खिताब भी इंडिया ने ही जीता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्विटर  पर लिखा, 'मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है हालांकि इसके कोई भी लक्षण मुझमें नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.'


ये भी पढ़ें: Filmfare Awards 2021: इरफ़ान ख़ान को याद कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, इस तरह दिया ट्रिब्यूट


इस पहले, एस बद्रीनाथ (S Badrinath) ने रविवार को ट्वीट करके कहा था, 'मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था. हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है.'


ये भी पढ़ें: समय रहते निपटा लें जरूरी काम, अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट


वहीं बद्रीनाथ से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के पुर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.


हरमनप्रीत कौर को भा हुआ कोरोना
इसके अलावा भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. अब वह घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन कर रही हैं. इससे पहले कोरोना के कुछ हल्के लक्षण नज़र आए थे और जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें पिछले चार दिन से हल्का बुखार था और इसी वजह से उन्होंने जांच करवाया था.


Zee Salam Live TV: