समय रहते निपटा लें जरूरी काम, अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam874707

समय रहते निपटा लें जरूरी काम, अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट

1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष का आगाज होने जा रहे है और वित्तीय वर्ष के पहले ही महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: होली की वजह से 27 से लेकर 29 मार्च सभी बैंक बंद हैं. 29 मार्च के बाद 30 और 31 मार्च को यानी दो दिन बैंक खुलेंगे और अगले महीने अप्रैल में भी बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष का आगाज होने जा रहे है और वित्तीय वर्ष के पहले ही महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. 9 दिन अलग-अलग त्योहारों की वजह से बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अप्रैल 2021 में बैंक की छुट्टियों में विभिन्न त्योहार शामिल हैं जैसे- राम नवमी (Ram Navmi), गुड फ्राइडे (Good Friday), बिहू (Bihu), बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन जैसे कई त्योहार शामिल हैं. अप्रैल के पहले ही हफ्ते बैंकों में सिर्फ 3 दिन काम होगी. यानी 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

अप्रैल 2021 Bank Holidays List
➤ 01 अप्रैल- बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग के चलते सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे.
➤ 02 अप्रैल- गुड फ्राइडे के मौके पर कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.
➤ 05 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन पर मौके पर हैदराबाद में बैंक बंद रहेगा.
➤ 06 अप्रैल- तमिलनाडु विधानसभा 2021 के चलते चेन्नई में प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. 
➤ 13 अप्रैल- गुड़ी पड़वा, तेलुगू न्यू ईयर, उगाडी पर्व, साजिबू नोंगमापनबा (चीरोबा), पहली नवरात्रि, बैशाखी पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
➤ 14 अप्रैल- डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / तमिल न्यू ईयर डे / विशु / बीजू महोत्सव / चिरोबा / बोहाग बिहू की वजह से कई राज्यों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
➤ 15 अप्रैल- हिमाचल दिवस, बंगाली न्यू ईयर डे, बोहाग बिहू, सरहुल के चलते पर अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची और शिमला के बैंक बंद रहेंगे.
➤ 16 अप्रैल-बोहाग बिहू के मौके पर गुवाहाटी में बैंक क्लोज रहेंगे.
➤ 21 अप्रैल- राम नवमी और गरिया पूजा के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला में बैंकों में काम नहीं होंगे.
➤ रविवार के अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. 4, 11, 18 और 25 अप्रैल को रविवार है जबकि 10 अप्रैल और 24 अप्रैल को दूसरा और चौथा शनिवार के चलते बैंक क्लोज रहेंगे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news