Filmfare Awards 2021: इरफ़ान ख़ान को याद कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, इस तरह दिया ट्रिब्यूट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam874475

Filmfare Awards 2021: इरफ़ान ख़ान को याद कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, इस तरह दिया ट्रिब्यूट

दिवंगत एक्टर इरफ़ान ख़ान को फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.

Filmfare Awards 2021: इरफ़ान ख़ान को याद कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, इस तरह दिया ट्रिब्यूट

नई दिल्ली: दिवंगत एक्टर इरफान खान को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में इस बार के बेस्ट एक्टर और मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इरफ़न ख़ान की तरफ से ये अवॉर्ड उनके बड़े बीटे बाबिल ख़ान ने हासिस किया. मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना ने बबिल खान को ये सम्मान दिया. 

अवॉर्ड्स समारोह के बाद  आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरफान खान के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा. आयुष्मान खुराना  ने इरफ़ान खान की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा , 'ये बांद्रा में कहीं है. लेकिन कहीं वह भी अम्न से हैं. अपनी दोहरी जीत का जश्न मना रहे हैं. Forever Irfan! 

ये भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui का पहला म्यूज़िक वीडियो हुआ रिलीज, रोमांटिक अंदाज में आए नज़र

उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा, 'बेस्ट एक्टर और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड. मुझे बाबिल को ये सम्मान देने का मौका मिला, इस प्यारे लड़के से पहली बार मिला. मेरी ख्वाहिश है कि मैं उन्हें मुसतक्बिल में अच्छा करते देखों. 

ये भी पढ़ें: Holi Celebration 2021: सूफी मठों और शाही दरबारों में होली मनाने का इतिहास, कहा जाता था ईद-ए-गुलाबी

 

इरफ़न ख़ान को ट्रिब्यूट देते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'फनकारों का कोई माज़ी नहीं होता है, कोई मुसतक्बिल नहीं होता है. जब भी कोई फनकार जाता है, उसका इस तरह से सम्मान नहीं होता है, क्यूंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता है.

fallback

ग़ौरतलब है कि दिवंगत एक्टर इरफ़ान ख़ान को फिल्म'अंग्रेजी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.

Zee Salam Live TV:

Trending news