Ghaziabad: मस्जिद में नमाज पर लगी पाबंदी; अवैध निर्माण का आरोप, सिंचाई विभाग ने जारी की नोटिस
Ghaziabad News: गाजियाबाद के एक मस्जिद में नमाज पर पाबंदी लगा दी गई. मस्जिद और उसके साथ चल रहे डिस्पेंसरी को अवैध निर्माण होने का आरोप लगाया जा रहा है. सिंचाई विभाग ने इसके तहत नोटिस जारी की है.
गाजियाबाद के एक मस्जिद में नमाज पर पाबंदी लगा दी गई है. आरोप है कि मस्जिद अवैध निर्माण कर बनाई गई है, जिसको लेकर सिंचाई विभाग ने नोटिस जारी किया है. पुलिस की जांच में पता चला कि मस्जिद अवैध तौर पर बनाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मस्जिद में नमाज और सभी तरह के धर्मिक आयोजनों को रुकवा दिया है.
गाजियाबाद के मस्जिद पर अवैध निर्माण का आरोप
गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके की वैशाली में मौजूद एक मस्जिद में नमाज पर पाबंदी लगा दी गई. आरोप है कि मस्जिद और उससे जुड़ी हुई डिस्पेंसरी अवैध निर्माण पर चलाई जा रही थी. ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए पुलिस और संबंधित विभागों को दी गई थी, जिसके बाद सिंचाई विभाग ने मामले को लेकर स्थानीय पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अपनी जांच पूरी करते हुए जानकारी उपलब्ध कराई, जिसमें बात सामने आई कि मस्जिद और डिस्पेंसरी अवैध निर्माण पर चलाई जा रही थी. कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग ने इस मामले में मस्जिद और डिस्पेंसरी को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया. वहीं पुलिस ने भी इस मामले में एक्शन लेते हुए किसी तरह के धार्मिक आयोजन या नमाज पढ़े जाने को लेकर रोक लगा दी है.