T20 World Cup: जबरदस्त फार्म के बावजूद टीम से बाहर रहेगा ये तूफानी बल्लेबाज़! जानिए वजह
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने पहले मुकाबले में सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान का सामना करने वाली है. ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा.
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने दूसरे वार्मअप मैच (Warm Up Match) में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से शिकस्त दी है. पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा, इसके बावजूद उनका प्लेइंग 11 में सेलेक्शन होना मुश्किल ही है.
ईशान किशन हो सकते हैं बाहर
ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक रिजर्व ओपनर के तौर पर शिखर धवन (Shikhar Dawan) की जगह पर टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) में चुना गया था. पहले वार्मअप मैच में बेहतर खेलने के बावजूद इशान किशन (Ishan Kishan) प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी. इसकी वजह यह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जो पहले से ही अपनी जगह बुक कर चुके हैं. रोहित और राहुल ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है.
सूर्यकुमार यादव रहेंगे टीम में
अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) को मिडिल ऑर्डर में जगह देने की बात की जाए तो ये भी मुम्किन नहीं है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने अब अपनी जगह बुक कर ली है. सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर खुद का लोहा मनवाया है. नंबर चार के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सेलेक्टर्स की भी पहली पसंद सूर्यकुमार हैं.
वार्मअप मैच में भारत ने जीत दर्ज की
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वार्मअप मैच (Warm Up Match) में आठ विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 60 रनों की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने भी नाबाद 38 रन की पारी खेली. केएल राहुल (KL Rahul) ने भी तेजी से 39 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. वहीं मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने नाबाद 41 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सबसे अधिक दो विकेट लिए. वहीं राहुल चाहर (Rahul Chahal), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 1-1 विकेट लिए.
पाक के साथ पहला मुकाबला
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने पहले मुकाबले में सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान का सामना करने वाली है. ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ZEE SALAAM LIVE TV: