Jammu Kashmir Election Result: जम्मू-कश्मीर में आज असेंबली चुनाव के नतीजों का ऐलान होने वाला है. सुबह वोटिंग शुरू हो गई थी और धीरे-धीरे रुझान सामने आ रहे हैं. 90 सीटों में से 43 सीटें जम्मू और 47 सीटें कश्मीर की हैं. कश्मीर को लेकर कहा जा रहा है कि यहा गठबंधन का बोलबाला ज्यादा है. इस मौके पर हम आपको वह 7 बड़े नाम बताने वाले हैं, जिनपर सभी की नजर रहने वाली है.


1- उमर अब्दुल्लाह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- उमर अब्दुल्लाह दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं- बड़गाम और गांदरबल.
- आम चुनाव में उन्होंने बारामूला से इंजीनियर राशिद से शिकस्त पाई थी.
- गांदरबल असेंबली चुनाव में उनका मुकाबला इशफाक अहमद, सर्जन बरकाती (अलगाववादी नेता), बशीर अहमद मीर (पीडीपी)  से है.
- बड़गाम में सईद मुंतजिर मेहदी उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.


2-  रविंदर रैना


- बीजेपी अध्यक्ष नरेंद्र रैना नौशेरा से चुनाव लड़ रहे हैं.
- उनका मुकाबला पीडीपी के हक नवाज और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी से है.
- रविंद्र को जम्मू-कश्मीर का एक मजबूत चेहरा माना जाता है.


3- इल्तिजा मुफ्ती


- मेहबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अनंतनाग ज़िले के श्रीगुफवारा-बिजबेहारा से चुनाव लड़ रही हैं. 
- उनका मुकाबला बीजेपी के सोफी यूसिफ और बशीर वीरी से है. 
- इस सीट से बीजेपी का न के बरारबर वर्चस्व है.


4- तारीक हमीद कर्रा


- तारीक हमीद कर्रा जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.
- वह श्रीनगर जिले की सेंट्रल शालटेंग सीट से मुकाबले में हैं.
- इस सीट से उनका मुकाबला पीडीपी के अब्दुल कय्यूम भट्ट और अपनी पार्टी के हबीब डार से है.


5- अल्ताफ बुखारी


- अल्ताफ बुखारी चन्नापोरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
- अल्ताफ पर बीजेपी की प्रॉक्सी होने का इल्जाम भी लगता आया है.
- उनका मुकाबला पीडीपी के इकबाल और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुश्ताक अहमद से है.
-  वह शिक्षा मंत्री रह चुके हैं और घाटी के बड़े बिजनेसमैन हैं.


सज्जाद गनी लोन


- सज्जाद लोन पीपल्स कॉन्फ्रेंस के चीफ हैं.
- वह कुपवाड़ा और हंदवाड़ा से चुनाव के मौदान में हैं. 
- वह हंदवाड़ा से विधायक भी रह चुके हैं. 
- हंदवाड़ा में उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, बीजेपी के गुलाम मोहम्मद पीर औप पीडीपी के मौहर आजाद मीर से है.
- वहीं कुपवाड़ा में वह नासिर असलम वानी, पीडीपी के मीर मोहम्मद फयाज के खिलाफ चुनाव लड़े


7- खुर्शीद अहदम सेख


- 2 बार विधायक रह चुके इंजीनियर राशिद ने अपने भाई खुर्शीद अहमद को मौदान में उतारा था.
- खुर्शीद का मुकाबला पीपल्स कांफ्रेंस के केंडिडेट इरफान पंडितपुर, पीडीपी के सईद गुलाम नबी और गठबंधन के इश्फाक अहम से है.