जम्मू: ज़ी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" में बीजेपी के नेता जावेद कुरैशी ने रियासत जम्मू व कश्मीर के मुस्तकबिल के हवाले से किए गए कई सवालों के जवाब दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जावेद कुरैशी (Javed Qureshi) ने महबूबा मुफ्ती (Mahbuba Mufti) और तिरंगे से संबंधित एक सवाल के जवाब में बताया कि जब महबूबा मुफ्ती ने रियासत की सीएम रही थीं. उस वक्त हमनें उनको तिरंगे की अहमियत सिखाने की कोशिश की. महबूबा मुफ्ती ने हिंदुस्तान के कानून पर हलफ लिया था. लेकिन वह तिरंगे के खिलाफ बोलती थी. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से कश्मीरियों को हौसला मिला है, वे गुमराही की जिंदगी से बाहर आए हैं.


ये भी पढ़ें: LIVE: वादी में नए निज़ाम की दस्तक से हौसलों ने कैसे भरी उड़ान? देखिए "नया सवेरा"​


जावेद कुरैशी (Javed Qureshi) ने कहा कि नरेंद्र मोदी के अलावा कोई और नेता होता तो वह धारा 370 को नहीं हटा पाते. उन्होंने कहा कि धारा 370 के आड़ में कुछ लोग अपनी दुकानें चमका रहे थे. अवाम उनसे बेखबर थी. लेकिन अब अवाम की उम्मीद जागी है. उनको विकास के रास्ते नज़र आ रहे हैं. 370 हटने से उनको गुमराही से निजत मिली है. मैंने भी कुछ दिन पहले भाजपा का दामन थामा है. यह सोचकर कि हम जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को आगे बढ़ाना चाहते हैं. 


ये भी पढ़ें: LIVE: बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन थी फरार, थाने पहुंचा तो वहां पहले से बैठे थे तीन दावेदार


इस दौरान एक सवाल के जवाब में जावेद कुरैशी (Javed Qureshi) ने कहा  कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की आड़ आम लोगों का कत्लेआम हुआ है. 


Zee Salam Live TV: