Jharkhand Lok Sabha Eelections 2024: झारखंड में पुरुषों की तुलना में महिलाएं वोट के अधिकार के प्रति ज्यादा सजग हैं. लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में झारखंड में जिन चार सीटों पर वोटिंग हुई थी, उसके फाइनल आंकड़े से यह असलियत सामने आई है. ये आंकड़े आज राज्य के चीफ इलेक्टॉरल अफसर के. रवि कुमार ने जारी किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि सिंहभूम लोकसभा पर कुल 10 लाख 3 हजार 482 वोट पड़े हैं, जो कुल वोटरों का 69.32 प्रतिशत है. इसमें महिलाओं की तादाद 5 लाख 14 हजार 639 है. यह टोटल महिला वोटरों का 69.93 प्रतिशत है. उनकी तुलना में 4 लाख 88 हजार 836 पुरुषों ने वोट डाले और उनका प्रतिशत 68.69 रहा. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के छह में से सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र सरायकेला में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत ज्यादा है.


इसी तरह खूंटी संसदी क्षेत्र में टोटल 9 लाख 27 हजार 422 वोट पड़े हैं, जो कुल मतादाताओं का 69.93 फीसद है. इसमें महिलाओं की तादाद 4 लाख 76 हजार 292 यानी 70.50 प्रतिशत रहा. वोट डालने वाले पुरुषों की तादाद 4 लाख 51 हजार 127 रही यानी उनका प्रतिशत 69.35 रहा. इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह में से सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र तमाड़ में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा है.


वहीं, लोहरदगा में टोटल 9 लाख 57 हजार 690 वोट पड़े हैं, जो कुल मतदाताओं का 66.45 प्रतिशत है. महिला वोटरों की संख्या 4 लाख 99 हजार 182 यानी उनका प्रतिशत 68.63 रहा, जबकि पुरुष वोटरों की तादाद 4 लाख 58 हजार 507 रही. यानी उनका वोट प्रतिशत 64.22 रहा. इसके अलावा पलामू में कुल 13 लाख 74 हजार 358 वोट पड़े हैं, जो कुल मतदाताओं का 61.27 प्रतिशत है. इसमें महिलाओं का प्रतिशत 64.51 रहा. यानी कुल 6 लाख 96 हजार 787 महिलाओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. वोट डालने वाले पुरुषों की तादाद 6 लाख 77 हजार 570 रही प्रतिशत में यह तादाद 64.10 है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह में से सिर्फ एक असेंबली डालटनगंज में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान प्रतिशत ज्यादा है.


चीफ इलेक्टॉरल अफसर के. रवि कुमार ने कहा है कि पांचवें फेज की वोटिंग के लिए मतदान कर्मियों की रवानगी शुरू हो गई है. पांचवें फेज में झारखण्ड की तीन लोकसभा सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को वोटिंग होनी है. इन सभी संसदीय क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालें, इसके लिए आयोग की तरफ से हरसंभव कोशिश किए गए हैं.