Kanpur: 29 दिन बाद इस तरह युवक की लाश का खुला राज़; पत्नी ने किया बड़ा ख़ुलासा
Kanpur Suicide News: कानपुर के बिल्हौर ज़िले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति की लाश 29 दिन तक फंदे पर लटकी पाई गई. घर के आसपास काफी दूर तक कोई रहता नहीं था. इसके चलते किसी को लाश की भनक नहीं लग सकी
Kanpur Suicide News: कानपुर के बिल्हौर ज़िले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति की लाश 29 दिन तक फंदे पर लटकी पाई गई. घर के आसपास काफी दूर तक कोई रहता नहीं था. इसके चलते किसी को लाश की भनक नहीं लग सकी.चश्नदीद लोगों ने बताया कि लाश ने पूरी तरह से कंकाल का रूप ले लिया था. जानकारी के मुताबिक़ मृतक का पिता और भाई से जायदाद को लेकर झगड़ा चल रहा था
दरअसल, अरौल थाना इलाक़े के गिलवट अमीनाबाद का रहने वाला सुदामा शर्मा अपनी बीवी कीर्ति शर्मा और 2 बच्चों के साथ रहता था.
प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद
सुदामा का प्रॉपर्टी को लेकर अपने 2 भाइयों से काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था. विवाद की वजह से सुदामा गांव से दूर घर बनवा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगा था. इसी बीच 18 दिसंबर को सुदामा और उसकी बीवी कीर्ति में विवाद हो गया. शौहर से झगड़े के बाद कीर्ति अपने दोनों बच्चों को लेकर ननद के घर चली गई.कीर्ति ने बताया कि 18 दिसंबर को सुदामा से लड़ाई होने के बाद किसी से उसकी कोई बात नहीं हुई थी. अंदेशा ज़ाहिर किया जा रहा है कि सुदामा इसी बीच मकान के बाहर ताला लगाकर किसी तरह दोबारा घर में दाख़िल हुआ और फांसी लगा ली.
लाश 25 से 30 दिन पुरानी: पुलिस
इसके कई दिन बाद जब कीर्ति घर वापस आई तो उसने देखा कि एक लाश जो कि कंकाल बन चुकी थी, फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में एसएचओ अरुण कुमार ने बताया कि लाश तक़रीबन 25 से 30 दिन पुरानी लग रही है. जायदाद के झगड़े को लेकर सुदामा की अपने पिता और दोनों भाइयों से कहासुनी चल रही थी. पुलिस ने बताया कि पहली नज़र में ऐसा लग रहा है कि पत्नी के चले जाने के बाद सुदामा ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली. घर के आसपास कोई मकान नहीं था, इसलिए किसी ने लाश को नहीं देखा. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Watch Live TV