Kerala CM On Blast: केरल के सीएम पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि इतवार को एक धार्मिक सभा में हुए धमाके मामले की जांच असरदार तरीके से आगे बढ़ रही है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लोगों से धमाकों के सिलसिले में विवादों से दूर रहने, सब्र और मिलजुल कर एक साथ हालात का सामना करने की अपील की है. उन्होंने विस्फोट स्थल का दौरा करने और हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद यह बात कही. सीएम ने कहा कि, रविवार को ब्लास्ट के बाद हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार को कलमश्शेरी में जमरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र का दौरा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अनावश्यक विवादों से दूर रहें: सीएम
सीएम ने कहा कि कुमारी और लियोना पॉलस के शोक संतप्त रिश्तेदारों से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना. सीएम ने X पर कहा, इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे लोगों का हालचाल पूछने के साथ ही यह यकीनी किया कि उन्हें सही मेडिकल सुविधा मिले. उन्होंने कहा कि, धमाकों की जांच असरदार तरीके से आगे बढ़ रही है. संयम और एकजुटता के साथ इसका सामना करें और गैर जरूरी विवादों से दूर रहें. बता दें कि, रविवार को कोच्चि के पास कलमश्शेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में धमाके हुए थे, वहां एक प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगहों से तकरीबन 2300 लोग जमा हुए थे.



ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत
धमाकों में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग जख्मी हो गए थे, जिनमें से छह की हालत गंभीर थी. बाद में गंभीर रूप से जख्मी छह लोगों में से 53 साल की एक महिला ने दम तोड़ दिया. सोमवार की सुबह तक 12 साल की लड़की की मौत के साथ मरने वालों की तादाद बढ़कर तीन हो गई. रविवार को केरल में हुए धमाके के बाद दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया. फिलहाल पुलिस धमाकों की जांच कर रही है.


Watch Live TV