पटना: आरआरबी-एनटीपीसी एग्जाम को लेकर विवाद बढ़ने के बाद छात्र संगठनों ने शुक्रवार (28 जनवरी) को बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है और इसको लेकर प्रशासन ने भी कड़े सुरक्षा के इंतिज़ाम किए है. इसी दरमियान इस मामलो को लेकर पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर (Khan Sir) ने बयान जारी किया है. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि अब प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने ने कहा कि स्टूडेंट प्रोटेस्ट में की आड़ में उपद्रवी तोड़फोड़ कर रहे हैं और छात्रों को बदनाम कर रह हैं. इसलिए गुज़ारिश है कि स्टूडेंट प्रदर्शन में शामिल ना हों. उन्होंने कहा, 'हम आखिरी सांस तक स्टूडेंट के साथ हैं. हम बाजी लगा देंगे अपनी जान की जब-जब बात आएगी हिंदुस्तान की. बात हिंदुस्तान की है और हम हाथ जोड़ते हैं कि कोई भी स्टूडेंट प्रोटेस्ट में भाग ना ले. 


यहां देखें खान सर का पूरा वीडियो: