DC vs RR: हार के बाद क्या बोले संजू सैमसन? दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की कर दी तारीफ
Advertisement
trendingNow12238942

DC vs RR: हार के बाद क्या बोले संजू सैमसन? दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की कर दी तारीफ

DC vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है. उसे दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में 20 रन से हरा दिया. इस हार के बावजूद राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है.

DC vs RR: हार के बाद क्या बोले संजू सैमसन? दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की कर दी तारीफ

DC vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है. उसे दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में 20 रन से हरा दिया. इस हार के बावजूद राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है. उसके 11 मैचों में 16 अंक हैं. दूसरी ओर, दिल्ली की टीम छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई. उसके 12 मैचों में 12 अंक हैं. इस हार के बाद सैमसन का दर्द सामने आया.

सैमसन ने 46 गेंद पर बनाए 86 रन

सैमसन ने कहा कि मैच उनकी टीम के हाथ में था, लेकिन वह जीत नहीं पाई. राजस्थान के कप्तान ने 46 गेंद पर 86 रन की पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 186.96 का रहा. सैमसन 16वें ओवर में आउट हुए. मुकेश कुमार की गेंद पर शाई होप ने बाउंड्री पर उनका कैच लिया. इस कैच को लेकर काफी विवाद हुआ. ऐसा लग रहा था कि होप का पैर बाउंड्री से लग गया है, लेकिन थर्ड अंपायर का मानना कुछ और था. उन्होंने सैमसन को आउट करार दिया.

ये भी पढ़ें: IPL में 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में संजू सैमसन की एंट्री

यह हासिल करने वाला टारगेट था: सैमसन

सैमसन ने मैच के बाद, ''मुझे लगता है कि यह मैच हमारे हाथ में था. यह 11-12 रन प्रति ओवर की तरह था. यह हासिल करने वाला टारगेट था. ये चीजें आईपीएल में होती हैं. हम दोनों (गेंदबाजी और बल्लेबाजी) चीजें ठीक से कर रहे हैं. हम परिस्थितियों की मांग पर टिके रहना चाहेंगे. 220 का पीछा करने के लिए 10 रन अतिरिक्त थे.''

सैमसन ने की दिल्ली के ओपनर्स की तारीफ

पंत ने दिल्ली के ओपनर बल्लेबाजों की तारीफ की. उन्होंने जेक फ्रेजर मेकगर्क और अभिषेक पोरेल की सराहना की. सैमसन ने कहा, "दिल्ली के ओपनर क्रीज पर आए और उन्होंने वही किया जो वह करते हैं. फिर भी हम अच्छी तरह से वापस आए. हमने तीन मैच गंवाए हैं लेकिन सभी मैच वास्तव में कड़े रहे हैं. हम अच्छा खेल रहे हैं, हमें कुछ अच्छी ट्यूनिंग करनी होगी और हमें गति बरकरार रखनी होगी.''

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

स्टब्स ने बदला मैच

सैमसन ने कहा, ''ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी को श्रेय देना होगा जिन्होंने संदीप के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने मेरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और संदीप के खिलाफ 2-3 अतिरिक्त छक्के लगाए. हम मैच हार गए हैं और हमें यह पता लगाना होगा कि हमने मैच कहां गंवाया. हमें आगे बढ़ते रहना होगा.''

Trending news