Kiara Advani: कियारा आडवाणी बॉलिवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार होती हैं. उनकी खूबसरती औऱ लुक्स अकसर लोगों को घायल करते रहते हैं. कियारा सोशल पर खासा एक्टिव रहती हैं वह अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. हालही में कियारा का एक लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इस लुक को लेकर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.


कियारा का लुक हो रहा है वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कियारा ने वीडियो में ग्रीन ब्वेजर पहना हुआ है और अंदर एक व्हाइट टॉप पहना है. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ग्रीन हाई हील्स पहनी है. इसके साथ उन्होंने एक ब्राउन हैंड बग कैरी किया है. लुक को और सोफिसटिकेडिट बनाने के लिए कियारा आडवाणी ने बालों को बांधा हुआ है. कियारा की इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और खूब कमेंट किए जा रहे हैं.


लोग कर रहे हैं ऐसे-ऐसे कमेंट्स


कियारा आडवाणी इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है. जिस वक्त यह खबर लिखी जा रहा है उस वक्त तक इस वीडियो पर 22 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं लोग खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं. लोग उनकी वीडियो पर पर हार्ट इमोज बना रहे हैं. एक यूजर कमेंट करता है 'इनकी क्यूट स्माइल तो देखिए'. वहीं दूसरा यूजर लिखता है- वहीं दूसरा यूजर लिखता है स्टनिंग आलवेज.



इसके अलावा कुछ उनकी इस लुक को ट्रोल भी करते नजर आए. लोग कमेंट करते नजर आए कि मैडम पैंट कहां भूल गई हैं आप. वहीं दूसरा यूजर लिखता है देख रहा ह विनोद मैडम पैंट भूल आई हैं.


सुपरहिट रही कियारा की फिल्म


आपको बता दें कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया सुपरहिट रही है. इस फिल्म में उनके रोल को काफी सराहा गया था. इसके अलावा कार्तिक आर्यन के काम की भी काफी तारीफ हुई थी. फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों ने रोल किया था.