जानिए कैसे मिलता है एजुकेशन लोन, कैसे करते वापस और क्या हैं इसके फायदे?
एजुकेशन लोन लेने से आप अपनी पढ़ाई भी अच्छी तरीके से कर सकेंगे. साथ ही लोन का री-पेमेंट भी आसानी से कर सकेंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे मिलता है एजुकेशन लोन और क्या होते हैं इसके फायदे.
नीरज यादव/नई दिल्ली: एजुकेशन लोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पहले की मुकाबिले अब लोन रिलीज करने का अमल आसान बना दिया गया है. अगर आप भी देश या दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं और अपने ख्वाबों को पूरा करना चाहते हैं. तो आपके लिए एजुकेशन लोन एक अच्छा मुतबादल हो सकता है. एजुकेशन लोन लेने से आप अपनी पढ़ाई भी अच्छी तरीके से कर सकेंगे. साथ ही लोन का री-पेमेंट भी आसानी से कर सकेंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे मिलता है एजुकेशन लोन और क्या होते हैं इसके फायदे.
यह भी पढ़ें: इकबाल अंसारी ने CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- प्रदेश में ऐसा ही CM होना चाहिए
बैंक के ज़रिए इन चीजों के लिए दिया जाता है लोन
- कॉलेज / स्कूल / हॉस्टल की फीस के लिए
- एग्ज़ाम / लाइब्रेरी / लैबोरेट्री फीस के लिए
- स्टूडेंट्स के लिए जीवन बीमा प्रीमियम, अगर लागू हो. किबातों/उपकरणों/यूनिफार्म के लोन के लिए.
- स्लेबस को पूरा करने के लिए अगर ज़रूरी होता है तो
यह भी पढ़ें: आप भी पहनकर सोते हैं मौजे तो पढ़लें यह खबर, शायद छोड़ देंगे पहनना
ऐसे मिलता है एजुकेशन लोन
कोई छात्र जिसके मां-बाप भारत के शहरी हैं और भारत में रहे हैं. साथ ही स्टूडेंट की पैदाइश भी हिंदुस्तान में हुई हो. बैंक के ज़रिए उसे लोन रिलीज किया जाता है. छात्र यह लोन ग्रेुजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी भारत सरकार से मंजूर शुदा होनी जरूरी होगी.
यह भी पढ़ें: Mirza Ghalib के यौमे पैदाइश पर पढ़ें उनके कुछ खास अशआर
कितने फीसद दर पर मिलता है लोन
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भारत में पढ़ने के लिए 8.85% और हिंदुस्तान से बाहर पढ़ाई के लिए 10.00% ब्याज की दर से लोन दिया जाता है.
- एक्सिस बैंक की तरफ से एजुकेशन लोन के तौर पर भारत और हिंदुस्तान बाहर पढ़ाई के लिए के लिए 13.70 फीसद की दर से ब्याज दिया जाता है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से भारत में 8.40%, जबकि हिंदुस्तान पढ़ाई के लिए 9.15% की दर से लोन दिया जाता है.
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से हिंदुस्तान में 10.20% और हिंदुस्तान से बाहर पढ़ाई के लिए 10.20% की दर से लोन दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: जब बाढ़ में फंसे गाय के बछड़े को बचाने के लिए फरिश्ता बनकर आया शख्स
10 से 15 लाख रुपये तक मिलता है एजुकेशन लोन
भारत में पढ़ाई के लिए बैंकों के ज़रिए 10 से 15 लाख रुपये का लोन दिया जाता है, जबकि विदेशों में पढ़ाई के लिए 20 से 25 लाख रुपये दिया जाता है. ज्यादा जानकारी स्टूडेंट बैंक से हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: जब दो सांपों से अकेले भिड़ गई मुर्गी, सिखाया सबक
क्या हैं एजुकेशन लोन के फायदे
- इसके ज़रिए आप ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस और किताबों का खर्चा उठा सकते हैं.
- बैंक के ज़रिए एजुकेशन पर लगने वाले खर्च का 90 फीसदी तक फंड दिया जाता है.
- एजुकेशन लोन के ब्याज पर भी आपको फायदा मिलता है.
- कोर्स के पूरे होने के बाद ही री-पेमेंट करना होता है.
- एजुकेशन लोन के ज़रिए स्टूडेंट को ये सहूलत मिलती है कि वो कोर्स खत्म होने के बाद अच्छी तरह फैसला ले सके कि उसे कौनसा ऑप्शन लेना है जिसके ज़रिए वो लोन भी अदा कर सकें और खर्च भी चला सकें.
- वक्त पर लोन का रीपेमेंट करने पर क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है जिससे मुस्तकबिल में लोन लेना आसान हो जाता है.
इस तरह करनी होती है रीपेमेंट
जानकारी के मुताबिक बैंकों की तरफ से स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन 8 सालों के लिए दिया जाता है. एजुकेशन लोन का रीपेमेंट स्टूडेंट्स कोर्स खत्म होने के एक साल बाद या फिर नौकरी मिलने के 6 साल बाद कर सकते हैं.
Zee Salaam LIVE TV