UP Assembly Winter Session 2024: विधानमंडल के शीत सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार दूसरा अनुपूरक बजट लाएगी. इस बजट में कई परियोजनाओं को धनराशि मिल सकती है.
Trending Photos
UP Assembly Winter Session 2024: उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को इस कार्यकाल का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. 14 हजार करोड़ के इस बजट में कई सौगातें मिल सकती हैं. इसके माध्यम से प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि मिलने की उम्मीद है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. बाद में इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा.
विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने के आसार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. जिसमें सभी दलों में सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया गया. वहीं, राज्य सरकार मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट भी पेश करेगी.
शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने के आसार हैं.
इतने रुपये का हो सकता है बजट
इस अनुपूरक बजट का आकार 10 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. बजट का बड़ा हिस्सा उन चालू योजनाओं के लिए मिलेगा, जिन्हें जल्द पूरा किया जाना है. जेवर एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेस-वे समेत कई परियोजनाओं के लिए धनराशि मिल सकती है.
कई परियोजनाओं को धनराशि
सदन में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले मंगलवार सुबह इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी. अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास की योजनाओं, बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं,औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन रहेगा. इसमें महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जा सकता है.
क्यों पेश होता है अनुपूरक बजट
सरकार अनुपूरक बजट तब पेश करती है जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की जरुरत होती है. यह बजट उन खर्चों को शामिल करने के लिए भी पेश किया जाता है जिसे अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था. इस साल फरवरी में योगी सरकार ने करीब 7.36 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया था. वहीं 30 जुलाई को 12,909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया था. ये यूपी सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट होगा.
अनुपूरक बजट क्या होता है?, महाकुंभ 2025 से पहले योगी सरकार को क्यों पड़ी जरूरत