Commonwealth Games 2022 Day 2 Live Update: मीराबाई चानू ने भारत को दिलवाया पहला गोल्ड

जी सलाम वेब डेस्क Sat, 30 Jul 2022-11:16 pm,

Commonwealth Games 2022 Day 2 Live Update: भारत ने आज अपने नाम तीन मेडल कर लिए हैं. पहले संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर हासिल किया, जिसके बाद गुरुराजा ने ब्रॉज़ मेडल हासिल किया. वहीँ, मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा फाइनल में स्वर्ण पदक जीत लिया है.

Commonwealth Games 2022 Day 2 Live Update: बर्मिंघम में हो रहे कॉमन वेल्थ गेम का आज दूसरा दिन है, और भारत का तीन मेडल्स के साथ खाता खुल गया है. वेटलिफ्टिंग में भारत ने आज तीन पदक जीते हैं. पहले भारत को संकेत महादेव ने सिल्वर मेडल दिलाया. जिसके बाद Gururaja Poojary ने कस्य हासिल किया. वहीं, टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता भारतीय भारोत्तोलक सैखोम मीराबाई चानू ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में महिलाओं के 49 किग्रा फाइनल में 201 किग्रा की संयुक्त लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. 
 

नवीनतम अद्यतन

  • मीराबाई चानू को पीएम मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि उनकी सफलता कई भारतीय को प्रेरित करेगी.

  • Meerabai Chanu Gold: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मिल गया है. महिला वेटलिफ्टिंग 49 किग्रा कैटेग्री में भारत की मीराबाई चानू ने अपने पहले क्लीन एंड जर्क प्रयास में 109 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है. दो प्रयासों के साथ कुल 197 किग्रा.

     

     

  • मनिका बत्रा ने मलेशिया के खिलाफ दूसरे मैच में शुरुआती गेम जीत लिया है. उन्होंने यिंग ही को 11-8 से हराया है.

  • वेटलिफ्टिंग: महिलाओं का 49 किग्रा कैटेगरी का फाइनल - क्लीन एंड जर्क राउंड चल रहा है.

  • वेटलिफ्टर मीराबाई चानू अपने तीसरे स्नैच में 90 किलोग्राम लिफ्ट करने में असफल रहीं हैं. उनका बेस्ट लिफ्ट 88 किलोग्राम रहा. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 12 किग्रा आगे हैं.

  • वेटलिफ्टर मीराबाई चानू 49 किग्रा कैटेगरी में 90 किग्रा लिफ्ट करने जा रही हैं.

     

  • डिफेंडिंग चैंपियन मीराबाई चानू का 49 किग्रा फाइनल चल रहा है, हालांकि, उन्हें एक्शन में आने में कुछ समय लगेगा. मेडल राउंड शुरू होना बाकी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link