Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: सोहना में सबसे ज्यादा 68.6% हुआ मतदान, गुड़गांव में सबसे कम दर्ज हुई वोटिंग

सिराज माही Oct 06, 2024, 11:15 AM IST

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी.

Haryana Assembly Election Voting: हरियाणा में आज यानी शनिवार को 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव शुरू हो चुके हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई है. तकरीबन 2 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. इसी दिन तय हो जाएगा कि हरियाणा में आगली सरकार किसकी बनेगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत कई दूसरी पार्टियों ने जोर आजमाइश की है. हरियाणा में 3 बजे तक हुई 49.13 फीसद वोटिंग, वहीं 5 बजते-बजते वोटिंग फीसदी 61 फीसद तक पहुंच गया. इसके साथ ही मेवात-पलवल और यमुनानगर के वोटर्स सबसे आगे रहे. 

नवीनतम अद्यतन

  • हरियाणा चुनाव: सोहना में सबसे ज्यादा 68.6% हुआ मतदान, गुड़गांव में सबसे कम दर्ज हुई वोटिंग

     

    जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम छह बजे तक सबसे ज्यादा 68.6 फीसदी वोटिंग सोहना विधानसभा क्षेत्र में दर्ज की गई. सबसे कम मतदान गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में 51.2 प्रतिशत हुआ, जिसे 100 प्रतिशत शहरी विधानसभा सीट माना जाता है.  वहीं, बादशाहपुर विधानसभा में 54 फीसदी और पटौदी विधानसभा में 61.4 फीसदी मतदान हुआ.

     

  • Haryana Assembly Election: 1 बजे तक वोटिंग

    हरियाणा में 90 सीटों पर वोटिंग जारी है. यहां 1 बजे तक 36.69 फीसद वोटिंग हुई है. ज्योतिरा सिंधिया ने कहा है कि वह पीएम मोदी के अंडर काम करना पसंद करेंगे.

  • Kumari Selja News: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के लोग राज्य में मौजूदा सरकार को बदलने और उनकी पार्टी (कांग्रेस) को सत्ता में लाने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे. 

     

  • Kumari Selja News: कुमारी सैलजा ने हिसार जिले में वोट डाला. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा 'हमने लोकसभा चुनाव से पहले भी लोगों में यह रुझान देखा है, वे (लोग) शासन बदलने और कांग्रेस सरकार चुनने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहे थे. 

     

  • Kumari Selja News: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के लोग राज्य में मौजूदा सरकार को बदलने और उनकी पार्टी (कांग्रेस) को सत्ता में लाने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे. 

     

  • Haryana Assembly Election: हरियाणा चुनाव पर पवन सैनी का बयान

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीट पर जारी मतदान के बीच बड़ी संख्या में प्रदेश के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से इस खास मौके पर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने को कहा है. पूर्व विधायक ने कहा, "प्रदेश में एक स्वच्छ शासन शैली को जमीन पर उतारने के लिए आप लोगों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप भाजपा के पक्ष में मतदान करें. अगर आप लोग बिना खर्ची और पर्ची वाली सरकार चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास भाजपा से बेहतर विकल्प और कुछ भी नहीं हो सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके प्रदेश में चौतरफा विकास हो, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि आप लोगों के पास भाजपा से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं है."

  • Haryana Assembly Election: 11 बजे तक वोटिंग

    हरियाणा में विधान सभा की 90 सीटों के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है. यहां 11 बजे तक 22.70 फीसद वोटिंग हुई है. हरियाणा में कई जगहों पर वोटिंग की रफ्तार काफी स्लो है.

  • Haryana Elections 2024: कांग्रेस पर बरसे खट्टर

    केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने वोट डालने के तुरंत बाद कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और तर्क दिया कि उनके पिछले भ्रष्टाचार के कारण बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के शासन में रोजगार के अवसर बढ़े हैं, खासकर हरियाणा में. खट्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी ने उन्हें (कांग्रेस को) 6-8 महीने पहले सलाह दी थी कि वे अपने झूठ को दोहराते रहें ताकि लोग उन पर विश्वास करना शुरू कर दें. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आए, उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया.

  • Haryana Assembly Election: बबीता फोगाट ने मतदाताओं से की अपील 

    पूर्व पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगट ने कहा कि उनकी पार्टी विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है और लोगों से हरियाणा को शीर्ष राज्य बनाने के लिए वोट करने का आग्रह करती है, जिम्मेदार नागरिक होने के महत्व पर जोर देती है.

  • Haryana Election: 9 बजे तक वोटिंग

    हरियाणा में वोटिंग जारी है. सुबह से ही वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी है. सुबह 9 बजे तक हरियाणा में 9.53 फीसद ही वोटिंग हुई है. 

  • Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा इलेक्शन पर बोले अमित शाह

    केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए वोट करें. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि "वीर भूमि हरियाणा के लोग आज वोट करने जा रहे हैं. आपका एक वोट हरियाणा को भ्रष्टाचार और दलालों के राज से मुक्त रखने का काम करेगा. मैं अपने सभी बहनों और भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे विकास की गति को बनाए रखने के लिए मतदान करें और एक ऐसी सरकार चुनें जो सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर हरियाणा के प्रत्येक गांव तक पहुंचाए." 

  • Haryana Vidhan Sabha Chunav: पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की अपील

    हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और उचाना कलां सीट से JJP के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने कहा, "मैं हर नागरिक से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इस सबसे बड़े पर्व में हर किसी का वोट महत्वपूर्ण है. आपके वोट की शक्ति देश को मजबूत बनाएगी."

  • Haryana Assembly Election: हरियाणा में वोटिंग जारी है. ग्रुरुग्राम में लोग मतदान करने सुबह-सुबह पहुंच रहे हैं.

     

  • Haryana Assembly Election: मनोहर लाला खट्टर ने डाला वोट

    हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुबह ही अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "लोगों को आज अपना वोट डालना चाहिए. चुनाव में भाजपा जीतेगी और हम तीसरी बार बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे."

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link