Today Hindi News Live 13 April 2024: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिज़ाज; तेज हवाओं के साथ छाए बादल, बारिश की संभावना

सिराज माही Sat, 13 Apr 2024-6:10 pm,

Top Hindi News Live: यह लाइव ब्लॉग ब्रेकिंग खबरों को आप तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इसमें हम आपको ब्रेकिंग खबरें मुख्तसर अंदाज में देंगे. देश, दुनिया, सिनेमा स्पोर्ट्स और कई तरह की खबरों को डिटेल में पढ़ने के लिए आप zeesalaam.in पर जाएं.

नवीनतम अद्यतन

  • माओवाद प्रभावित कई इलाकों में पहली बार होगा मतदान

    झारखंड के सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में माओवाद से प्रभावित रहे कई अंदरूनी इलाकों में 13 मई को पहली बार या दशकों बाद मतदान होगा तथा मतदान दलों एवं आवश्यक सामग्री को हेलीकॉप्टर के जरिए इन स्थानों पर उतारा जाएगा ताकि एशिया के सबसे घने ‘साल’ जंगल सारंडा में रहने वाले लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. ये चुनाव कर्मी दूरस्थ स्थानों पर 118 बूथ स्थापित करेंगे. पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप चौधरी ने से कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि कोई भी मतदाता छूट न जाए... हमने ऐसे कई क्षेत्रों की पहचान की है जहां पहली बार या लगभग दो दशक के बाद मतदान होगा क्योंकि ये स्थान माओवादी उग्रवाद से बुरी तरह प्रभावित थे.’’ स्थिति में सुधार के बावजूद पश्चिमी सिंहभूम देश में वामपंथी उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में से एक बना हुआ है. पिछले साल यहां माओवाद संबंधी 46 घटनाएं हुईं, जिनमें 22 लोगों की मौत हुई. उपायुक्त ने बताया नुगडी के मिडिल स्कूल और बोरेरो के मध्य विद्यालय जैसे मतदान केंद्रों पर पहली बार मतदान होगा. चौधरी ने कहा, ‘‘हवाई मार्ग से कर्मियों और सामग्री पहुंचाने के लिए रोबोकेरा, बिंज, थलकोबाद, जराइकेला, रोआम, रेंगराहातु, हंसाबेड़ा और छोटानागरा जैसे दुर्गम स्थानों में 118 बूथ को चिह्नित किया गया है. कुछ क्षेत्रों में मतदान दलों को चार-पांच किलोमीटर पैदल चलना होगा. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस बार हम हर क्षेत्र तक पहुंच जाएं.’’ उन्होंने बताया कि मतदान दल हेलीकॉप्टर के अलावा ट्रेन और सड़कों से भी यात्रा करेंगे और ट्रेन के जरिए 121 दल भेजे जाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में 62 से अधिक मतदाताओं की आयु 100 वर्ष से अधिक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इन 62 मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक आयु के 3,909 मतदाताओं के अलावा 13,703 दिव्यांगजन के लिए हमने यह सुनिश्चित किया है कि उन्हें घर पर मतदान का विकल्प मिले.’’ सिंहभूम अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है और इसमें 14.32 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 7.27 लाख महिलाएं हैं। झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चार चरणों में 13, 20 एवं 25 मई और एक जून को होगा.

  • आजादी के बाद पहली बार मतदान करेंगे बूढ़ा पहाड़ के लोग

    जहां कभी दहशत का माहौल था, वहां अब लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की खुशियां हैं जी हां, देश की आजादी के बाद पहली बार बूढ़ा पहाड़ के लोग आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन की ओर से यहां के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिले के डीसी और एसपी खुद यहां पहुंचकर लोगों को उनके मताधिकार के महत्व व उसके प्रयोग की जानकारी दे रहे हैं. लोगों में भी अपने इस अधिकार के प्रयोग को लेकर उत्साह है. एक वर्ष पूर्व सुरक्षा बलों ने गढ़वा जिले में स्थित बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों के चंगुल से आजाद कराया था. बताया जाता है कि अभी तक दहशत में रहे यहां के लोगों ने अब तक कभी मतदान ही नहीं किया है. इस बार लोकसभा चुनाव मे यहां मतदान कराने को लेकर डीसी, एसपी और सीआरपीफ के अधिकारियों ने विशेष तैयारी की है। यहां 13 मई को मतदान होना है.

    चुनाव आयोग के निर्देश पर डीसी और एसपी यहां खुद पहुंचे और ग्रामीणों से बगैर किसी भय के मतदान की अपील की. कभी दिन रात नक्सलियों की बंदूकों की तड़तड़ाहट और बम धमाकों की आवाजें सुनने वाले यहां के बच्चों को अब कविताएं सुनाई जा रही हैं। दहशत का स्थान अब पेंसिल ने ले लिया है. स्कूलों में जा रहे बच्चेे अब बड़े प्यार से पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों के मुख से क से कबूतर ए से एप्पल और टू वन जा टू, टू टू जा फोर आदि सुनकर अधिकारियो ने भी ख़ुशी जाहिर की. एसपी ने बताया कि उन्होंने बगैर किसी भय के लोगों से मतदान की अपील की है. उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. डीसी ने कहा कि कभी नक्सलियो के कैद में रहे इस इलाके में अब विकास कार्य हो रहे हैं. हमने सभी से लोकसभा चुनाव मे मतदान की अपील की है. कभी भाकपा माओवादियों के इस गढ़ में आज शांति का संगीत सुनाई दे रहा है. हालांकि अभी भी सुरक्षा जवान 24 घंटे अलर्ट पर रहते हैं. लोगों में लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने को लेकर उत्साह व उमंग है.

  • ब्रिटेन में तूफ़ान कैथलीन के चलते दर्जनों उड़ानें रद्द

    तूफान कैथलीन यूनाइटेड किंगडम में कहर बरपा रहा है. इसके चलते ब्रिटेन की दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गईं. एडिनबर्ग, बेलफास्ट, मैनचेस्टर और बर्मिंघम में हज़ारों यात्री फंस गए. मौसम कार्यालय ने इंग्लैंड के अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के कुछ हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की है. बताया गया है कि ख़राब मौसम के चलते ब्रिटेन के हवाई अड्डों पर प्रस्थान करने वाली और पहुंचने वाली 130 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं. तूफान के कारण पूरे ब्रिटेन में तापमान भी बढ़ गया, जिसके रविवार तक बने रहने की आशंका है. स्कॉटलैंड में उड़ानों के अलावा रेल और नौका सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. पर्यावरण एजेंसी ने 14 अलर्ट जारी किये हैं, जहां बाढ़ का खतरा है. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम कार्यालय ने चेतावनी दी है कि समुद्र से उठने वाली लहरें तटों, तटीय सड़कों और मकानों तक आ सकती हैं, जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है.

  • कर्नाटक में बस पलटने से चार लोगों की मौत

    कर्नाटक में बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक निजी बस के होलालकेरे शहर के पास रविवार तड़के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना होलालकेरे शहर के बाहरी इलाके में अंजनेय मंदिर के पास हुई. हादसे में करीब 30 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से आठ की हालत नाज़ुक है. घायलों को होलालकेरे ताल्लुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शव मुर्दाघर भेजे गए हैं. इस मार्ग पर अक्सर हादसे होते हैं जिसके लिए लोगों ने अवैज्ञानिक तरीके से सड़कों के निर्माण को जिम्मेदार बताया है.

  • पाकिस्तान में 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 10 आतंकवादी ढेर

    पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया. मीडिया ने शनिवार को अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि पहले ऑपरेशन में "धुआंधार गोलीबारी के बाद आठ आतंकवादी मारे गए". उन्होंने कहा कि ये आतंकवादी गतिविधियों के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों की हत्या में भी सक्रिय रूप से शामिल थे. आईएसपीआर के बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने आगे कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में दूसरा ऑपरेशन भी चलाया गया. 
    रिपोर्ट में कहा गया, "इस ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सफल ऑपरेशन के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है.

  • कांग्रेस का घोषणापत्र बदल सकता है भारत का चेहरा: राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को 'क्रांतिकारी' करार दिया और कहा कि यह देश का चेहरा बदल सकता है. उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र देश के गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में बदलाव ला सकता है. कांग्रेस नेता शनिवार शाम को पार्टी के चुनाव घोषणापत्र का तेलुगू संस्करण जारी करने के लिए हैदराबाद के बाहरी इलाके तुक्कुगुडा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जिसका शुक्रवार को दिल्ली में अनावरण किया गया. घोषणापत्र में पांच गारंटी पर प्रकाश डालते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें देश में उसी तरह लागू किया जाएगा, जैसे पार्टी ने तेलंगाना में दी गई गारंटी को लागू किया.

    राहुल गांधी ने कहा, "हमने तेलंगाना में दिखाया है कि कांग्रेस जो भी वादा करती है, उसे पूरा करती है." उन्होंने याद दिलाया कि कुछ महीने पहले पार्टी ने उसी स्थान से तेलंगाना के लिए गारंटी जारी की थी. एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, तेलंगाना के लिए एआईसीसी प्रभारी दीपा दासमुंशी, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, राज्य के मंत्री और पार्टी नेता शनिवार को जनसभा में शामिल हुए. कांग्रेस सांसद ने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र भारत के लोगों की आवाज और आकांक्षाओं को दर्शाता है. उन्होंने कहा, "ऐसे समय में, जब देश में बेरोजगारी दर 40 वर्षों में सबसे अधिक है, तेलंगाना में कांग्रेस शासन ने 30,000 लोगों को सरकारी नौकरियां दीं, जबकि अन्य 50,000 लोगों को जल्द ही नौकरियां मिलेंगी." यह कहते हुए कि भारत का संविधान दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और गरीबों सहित सभी वर्गों के लोगों की रक्षा करता है, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को निरस्त करना चाहती है.

  • सिक्किम हादसे में दो लोगों की मौत, पांच घायल

    उत्तरी सिक्किम में एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात को बोप इलाके के समीप हुआ जब कार में असम के छह पर्यटक लाचुंग से चुंगथांग जा रहे थे. उन्होंने बताया कि चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 250 फुट नीचे खाई में गिर गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक और एक पर्यटक की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य को चोट आयी हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link