Live Breaking: हाईकोर्ट ने `कश्मीर वाला’ के संपादक फहद शाह को जमानत दी; 21 माह बाद जेल से होंगे रिहा
Breaking News: यह लाइव ब्लॉग ब्रेकिंग खबरों को आप तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इसमें हम आपको ब्रेकिंग खबरें मुख्तसर अंदाज में देंगे. देश, दुनिया, सिनेमा स्पोर्ट्स और कई तरह की खबरों को डिटेल में पढ़ने के लिए आप zeesalaam.in पर जाएं.
नवीनतम अद्यतन
हाईकोर्ट ने 'कश्मीर वाला’ के संपादक फहद शाह को जमानत दी; 21 माह बाद जेल से होंगे रिहा
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट ने एक समाचार पोर्टल के संपादक को 21 महीने बाद जमानत देते हुए उनके खिलाफ आतंकी साजिश सहित कई आरोपों को खारिज कर दिया है. उच्च न्यायालय के समक्ष 'कश्मीर वाला’ समाचार पोर्टल के संपादक का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता पीएन रैना ने कहा, "हम जमानत में निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं. फहद शाह को जेल से बाहर आने में कुछ समय लगेगा.’’ शाह को यूए(पी)ए की धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देना) के तहत मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. अवैध रूप से विदेशी धन प्राप्त करने के आरोप में भी उन पर मुकदमा चलाया जाएगा.शाह को फरवरी 2022 में कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ की रिपोर्टिंग के लिए गिरफ्तार किया गया था.
हाईकोर्ट ने 'कश्मीर वाला’ के संपादक फहद शाह को जमानत दी; 21 माह बाद जेल से होंगे रिहा
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट ने एक समाचार पोर्टल के संपादक को 21 महीने बाद जमानत देते हुए उनके खिलाफ आतंकी साजिश सहित कई आरोपों को खारिज कर दिया है. उच्च न्यायालय के समक्ष 'कश्मीर वाला’ समाचार पोर्टल के संपादक का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता पीएन रैना ने कहा, "हम जमानत में निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं. फहद शाह को जेल से बाहर आने में कुछ समय लगेगा.’’ शाह को यूए(पी)ए की धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देना) के तहत मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. अवैध रूप से विदेशी धन प्राप्त करने के आरोप में भी उन पर मुकदमा चलाया जाएगा.शाह को फरवरी 2022 में कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ की रिपोर्टिंग के लिए गिरफ्तार किया गया था.
गाजा में 12 हजार लोगों की मौत
गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने ऐलान किया है कि 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से एन्क्लेव में फिलिस्तीनी मौतों की कुल संख्या 12 हजार से अधिक हो गई है. मीडिया कार्यालय के महानिदेशक इस्माइल अल-थवाब्ता ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मृतकों में 5,000 बच्चे और 3,300 महिलाएं हैं, जबकि 30,000 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अल-थवाब्ता ने कहा कि लापता व्यक्तियों की संख्या 3,750 से अधिक हो गई है, इनमें 1,800 बच्चे भी शामिल हैं, जो अभी भी इजराइली हमलों में नष्ट हुई इमारतों के मलबे में दबे हुए हैं.
मजदूरों का इंतिजार बढ़ा
निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में मलबे को भेदकर श्रमिकों तक पहुंचने का रास्ता बनाने के कार्य में फिर रुकावट आने से पिछले छह दिन से सुरंग में फंसे उन 40 श्रमिकों का इंतजार और बढ़ गया है. यह लोग बाहर निकाले जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उत्तरकाशी जिला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष से शनिवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल सुरंग में ड्रिलिंग का काम रुका हुआ है. इंदौर से एक और भारी एवं शक्तिशाली ऑगर मशीन के आने का इंतजार किया जा रहा है. यह मशीन देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी है जहां से इसे ट्रक के जरिए सिलक्यारा लाया जा रहा है.
आदित्य ठाकरे पर FIR
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आदित्य ठाकरे पर इल्जाम है कि उन्होंने बिना इजाजत लोअर परेल ब्रिज का उद्धाटन कर दिया था. उद्घाटन के वक्त मौजूद शिवसेना के नेताओं के खिलाफ भी शिकायत की गई है.
वेस्ट बैंक पर हमला
वेस्ट बैंक में शुक्रवार को इजराइली सेना की कार्रवाई में तीन चरमपंथियों सहित पांच फलस्तीनी मारे गए. सात अक्टूबर को गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 205 हो गई है. इजराइल का कहना है कि उसकी कार्रवाई का लक्ष्य गाजा में सत्तारूढ़ समूह हमास और वेस्ट बैंक में सक्रिय अन्य चरमपंथी समूह हैं. हालांकि, मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इजराइल की ओर से छापे, घरों को ध्वस्त करना और गिरफ्तारियां बढ़ गई हैं.
अस्पताल के मरीजों की मौत
इजरायल ने गाजा पर तबाही मचाई हुई है. वह लगातार गाजा पर हमले कर रहा है. इसकी चपेट में अस्पताल भी आ गए हैं. इजरायली रेड के दौरान गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अलशिफा के आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की मौत हो गई है. आईसीयू में 22 मरीज भर्ती थे. प्रशासन का कहना है कि तीन दिन में अस्पताल में 55 लोगों की मौत हुई है.
शमी की बीवी का तंज
क्रिकेटर मोहम्मद शमी मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में अब तक 23 विकेट ले चुके हैं. जहां शमी भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी हसीन जहां चाहती हैं कि काश वह उतने ही अच्छे इंसान होते, जितने अच्छे खिलाड़ी हैं. मोहम्मद शमी साल 2018 में अपनी पत्नी से अलग हो गए थे क्योंकि शमी ने उन पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार का इल्जाम लगाया था.
शमी के गांव को स्टेडियम और जिम
उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा प्रशासन ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में एक मिनी स्टेडियम और एक जिम क्लब खोलने के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है. पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद अमरोहा जिला प्रशासन का यह फैसला आया है.
अमेजन एलेक्सा में कटौती
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के बीच, अमेजन भारत सहित अपने एलेक्सा डिवीजन से 'सैकड़ों कर्मचारियों' की छंटनी कर रहा है. अमेजन के ईमेल के मुताबिक, कटौती से एलेक्सा के लिए काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों पर असर होगा. एलेक्सा और फायर टीवी के वाइस प्रेसीडेंट डैनियल रौश ने कहा, "कंपनी कई सौ रोल खत्म कर रही है. हम अपनी कुछ कोशिशों को अपनी बिजनेस प्रॉयरटीजी के साथ बेहतर ढंग से संयोजित करने के लिए शिफ्ट कर रहे हैं. हम जानते हैं कि वह ग्राहकों के लिए ज्यादा मायने रखता है. इसमें हमारे रिसोर्सेज और जेनेरिक एआई पर केंद्रित कोशिशों पर अधिकतम ध्यान देना शामिल है."
अजहरुद्दीन पर हमलावर KTR
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने शुक्रवार को जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से कहा कि वे मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ क्रिकेट खेलें, लेकिन वोट बीआरएस उम्मीदवार को दें. भारत के पूर्व कप्तान अज़हरुद्दीन जुबली हिल्स में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जबकि बीआरएस के मौजूदा विधायक मगंती गोपीनाथ फिर से इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के लिए मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ, जिसमें 19 जिलों की 70 विधानसभा सीटों के लिए 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. मध्य प्रदेश में राज्य विधानसभा की 230 सीटों के लिए 2,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव में उतरे. चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में एक जवान की मौत हो गई.