Lok Sbaha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर समझौता  हो गया है. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस और सपा के बीच सीटों के समझौते में मुख्य भूमिका कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व  सीएम अखिलेश यादव ने निभाई है. दोनों पार्टियों ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया गठबंधन) के तहत सीटों का औपचारिक ऐलान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीटों के बंटवारे का ऐलान सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, SP नेता राजेंद्र चौधरी और कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने एक संयुक्त रूप से किया. इस दौरान कांग्रेस नेता पांडे ने कहा कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि राज्य की बाकी बचे 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी  और गठबंधन के दूसरे सहयोगी दलों के कैंडिडेट्स चुनाव लड़ेंगे.


 सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सेक्रेटरी प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर सीटों के बंटवारे को लेकर लंबी बातचीत हुई. इसके बाद दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर सहमति बनी. वहीं,  बाद में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सीट बंटवारे को लेकर SP का कांग्रेस के बीच कोई विवाद नहीं है और दोनों दलों के बीच गठबंधन होगा.


कांग्रेस ने की इन सीटों की मांग 
सपा नेता अखिलेश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ में शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा,"अंत भला तो सब भला. बाकी आप लोग समझदार हैं."  सूत्रों ने बताया , ‘‘सपा अगुआई की तरफ से वाराणसी, कानपुर, सीतापुर, अमरोहा, झांसी, फतेहपुर सीकरी और कुछ दूसरी सीट कांग्रेस को दिए जाने पर सहमति जताई गई है. हालांकि, कांग्रेस श्रावस्ती लोकसभा सीट चाहती है, लेकिन अभी इस सीट पर सहमति नहीं बनी है. साथ ही बलिया लोकसभा सीट को लेकर अभी स्पष्टता नहीं हुई है, क्योंकि इस सीट से कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान में उतारना चाहती है".


इन सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच चल रही है चर्चा
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और सपा के बीच जिन सीटों पर बात चल रही हैं, उसमें अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सिकरी, सहारनपुर, मथुरा शामिल हैं.