लखनऊ: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवाबों के दौर की याद दिलाने वाला बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया) समेत अन्य स्मारकों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, 'बड़ा इमामबाड़ा (भूल भुलैया), छोटा इमामबाड़ा (शाही हमाम), पिक्चर गैलरी और शाहनजफ इमामबाड़ा को अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.'


ये भी पढ़ें:  रमज़ान के पहले जुमे पर दारुल उलूम का फतवा: नमाज़ के लिए जारी किए ये निर्देश


अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत दंडनीय कार्रवाई होगी. कोविड महामारी के कारण पिछले साल मार्च में भी इसे बंद किया गया था और सितंबर में खोला गया था.


गौरतलब है कि बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसको अवध के नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में बनवाया था. इसे भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है और देश-विदेश से पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं.
(इनपुट- पीटीआई)


ये भी पढ़ें:  Delhi Riots: अदालत ने शर्तों के साथ उमर खालिद को दी ज़मानत, जानें शर्त​


Zee Salam Live TV: