देश के वर्तमान हालात में जुमा की नमाज अदा करने के लिए मुसलमानों को स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए.
Trending Photos
देवबंद: इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम से जारी फतवे में साफ कहा है कि देश के वर्तमान हालात में जुमा की नमाज अदा करने के लिए मुसलमानों को स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए. संस्था के कार्यवाहक मोहतमिम कारी उस्मान मंसूरपुरी ने दारुल इफ्ता के मुफ्तियों से लिखित में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का हवाला देकर जुमा की नमाज अदा किए जाने को लेकर सवाल किया था.
यह भी पढ़ें: एक और पुलिस वाले के साथ मारपीट का VIDEO VIRAL, हेड कान्स्टेबल को 8-9 लोगों ने पीटा
जिसको लेकर मुफ्तियों की खंडपीठ ने जवाब में कहा कि देश के वर्तमान हालात में जुमा की नमाज अदा करने के लिए मुसलमानों को स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए. यदि किसी मस्जिद में प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 50 लोगों को नमाज अदा करने की इजाज़त दी हुई है तो वहां पर संख्या उतनी ही होनी चाहिए.
फतवे में आगे मुफ्तियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई जगह ऐसी है जहां पर मस्जिद में नमाज अदा होने की गुंजाइश न हो तो वहां पर किसी अन्य स्थान जैसे हॉल, बैठक आदि में जुमा की नमाज अदा की जा सकती है. जिसमें इमाम के अलावा कम से कम तीन बालिग लोग शामिल रहें. अगर कहीं पर यह सूरत न बन सके तो वहां पर जौहर की नमाज तन्हा तन्हा अदा की जा सकती है.
यह भी देखिए: Coronavirus: सरकारी दावे नहीं, VIDEO में देखिए ज़मीनी हकीकत
मुफ्तियों का साफ कहना है कि महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय की जो भी गाइडलाइन हैं उनका पालन किया जाए.
ZEE SALAAM LIVE TV