उद्धव ठाकरे का बागी विधायकों ने नाम एक और भावुक संदेश, जानिए उन्होंने क्या कहा?
Uddhav Thackeray Emotional Appeal: महाराष्ट्र में सत्ता की लड़ाई के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बागी विधायकों से एक बार फिर से भावुक अपील की है.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सत्ता के लिए जारी दांव-पेच के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर अपने बागी विधायकों को मनाने की कोशिश की है. उन्होंने बागियों के नाम एक भावुक पैगाम जारी किया है. उन्होंने कहा है कि बातचीत के जरिए कोई समाधान निकाला जा सकता है, लेकिन विधायकों को उनसे बातचीत करने की जरूरत है.
उन्होंने विधायकों को एक भावनात्मक संदेश में कहा, 'आप अभी भी दिल से शिवसेना के साथ हैं. इसलिए मुझे आप लोगों की चिंता है. आप लोगों को गुवाहाटी में कैद करके रखा गया है. आप पिछले कुछ दिनों से बंद हैं. हर दिन नई जानकारी सामने आती है. आप में से कई लोग अभी भी संपर्क में हैं. कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया'.
उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में पिछले कुछ दिनों से विधायकों के फंसे होने की हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. “शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं, भ्रम से छुटकारा पाएं. हम साथ बैठेंगे और इससे बाहर निकलने का रास्ता खोजेंगे..अगर आप आगे आकर बोलेंगे तो हम कोई रास्ता निकाल लेंगे.'
उद्धव ने बागी विधायकों से भी आग्रह किया कि वे किसी के दावों के झांसे में न आएं और कहा कि शिवसेना ने आपको जो सम्मान दिया है, वह आपको कहीं और नहीं मिलेगा. "यदि आप आमने-सामने आते हैं तो हम निश्चित रूप से कोई रास्ता निकाल सकते हैं. शिवसेना प्रमुख और परिवार के मुखिया के रूप में, मुझे अब भी आपकी चिंता है.'
वहीं, दूसरी ओर, बागी विधायक एकनाथ शिंदे जो फिलहाल गुवाहाटी में हैं, ने दावा किया है कि उनको 50 विधायकों का सपोर्ट हासिल है और इन 50 में से 40 शिवसेना के हैं.
ये वीडियो भी देखिए: मंत्री आरसीपी सिंह ने पत्रकारों पर निकाला गुस्सा, कहा मैं किसी का हनुमान नहीं