नई दिल्लीः भारत में जब से कोरोना की बीमारी आई है, इससे बचाव और एहतियात को लेकर अपनाए जा रहे तरह-तरह के तरीके सामने आते रहते हैं. सबसे अच्छा तरीका तो यह है कि मास्क पहना जाए और आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखी जाए. सरकार भी इन्हीं तरीकों पर जोर दे रही है. हालांकि मास्क को लेकर भी बहुत सारी भ्रांतियां और चलैलेंजेज सामने आए हैं. कई बार मास्क का रंग, रूप और डिजायन भी खबरों में सुर्खियां बन जाती है. ताजा मामला कानपुर का है. यहां एक शख्स ने कुल पांच लाख रुपये खर्च कर सोने का मास्क बनावाया है. इस वजह से उनका पांच लक्खा मास्क और बाबा दोनों चर्चा में आ गए हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मास्क के अंदर सैनिटाइजर होने का दावा
उत्तर प्रदेश के ’बप्पी लाहिड़ी’ के नाम से मशहूर कानपुर के इस शख्स का नाम  मनोज सेंगर है. इन्हे मनोजानंद महाराज के नाम से भी जाना जाता है. मनोजानंद महाराज के मुताबिक, उनके मास्क में तीन लेयर है. मास्क के अंदर सैनिटाइजर भी है जो तीन सालों तक काम करेगा. उन्होंने इसे ’शिव शरण मास्क’ का नाम दिया है. मनोजानंद महाराज ने कहा है कि कोविड की दूसरी लहर बेहद खतरनाक थी. इसमें ढ़ेर सारे लोगों ने अपनी जानें गंवा दी है. इसके बावजूद कुछ लोग मास्क नहीं पहनते हैं. सभी लोगों को मास्क पहनना चाहिए. 

कौन हैं मनोजानंद महाराज
मनोजानंद महाराज को संगीतकार बप्पी लाहिड़ी की तरह सोने का शौक है. वह चार सोने की चेन पहनते हैं जिनका वजन लगभग 250 ग्राम है. उनके पास सोने से बना एक शंख, मछली और भगवान हनुमान का लॉकेट भी है. मनोज करीब दो किलो वजन के सोने के आभूषण पहनते हैं. इसके अलावा उनके पास एक जोड़ी गोल्डन इयररिंग्स, रिवॉल्वर के लिए एक गोल्डन कवर और तीन गोल्ड बेल्ट हैं. उन्हें कानपुर का गोल्डन बाबा भी कहा जाता है. कुछ लोग उन्हें यूपी का बप्पी लाहिड़ी भी कहते हैं. 


Zee Salaam Live Tv