Mary Kom Retire: बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम अपने रिटायर होने की खबर को नकार दिया है. उनका कहना है कि "मैंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है और मुझे गलत तरीके से लिया गया है. जब भी मुझे इसका ऐलान करना होगा मैं खुद मीडिया के सामने आऊंगी." मैरी कॉम ने कहा "मैंने कुछ मीडिया रिपोर्टें देखी हैं, जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास का ऐलान कर दिया है और यह सच नहीं है. मैं 24 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जिसमें मैं बच्चों को प्रेरित कर रही थी और मैंने कहा, 'मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र सीमा मुझे भाग लेने की इजाजत नहीं देती है, हालांकि मैं इसे जारी रख सकती हूं."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, "मैं अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं और जब भी मैं संन्यास का ऐलान करूंगी तो सभी को बता कर करूंगी." मैरी कॉम ने पहले बताया था कि इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) के नियमों की वजह से मैरी कॉम ने संन्यास ले लिया है. IBA मुक्केबाजों को महज 40 साल की आयु तक ओलंपिक में लड़ने की इजाजत देता है.


एएनआई ने एक प्रोग्राम के दौरान मैरी के हवाले से कहा "मुझमें अभी भी भूख है लेकिन दुर्भाग्य से उम्र सीमा खत्म हो जाने की वजह से मैं किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती. मैं और खेलना चाहती हूं लेकिन मुझे (उम्र सीमा की वजह से) छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मुझे संन्यास लेना होगा. मैंने ऐसा किया है." अपनी जिंदगी में सब कुछ हासिल किया."


मैरी कॉम एक अग्रणी महिला मुक्केबाज हैं, छह विश्व खिताब जीतने वाली पहली और 2014 एशियाई खेलों में मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.


उन्होंने 18 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और अपनी पहली विश्व प्रतियोगिता में फाइनल तक पहुंचीं. हालांकि वह तब जीत नहीं पाईं, लेकिन उसने 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में विश्व चैंपियनशिप और 2012 में ओलंपिक कांस्य पदक हासिल किया. बच्चे के जन्म के लिए ब्रेक के बाद, मैरी 2018 में अपना छठा विश्व खिताब जीतने के लिए लौटीं और 2019 में आठवां विश्व पदक, किसी भी मुक्केबाज के लिए एक रिकॉर्ड.