बक्सर: मुल्क भर में कोरोना वायसल की दूसरी हलर के सबब भयावह स्थिति पैदा हो गई है. प्रवासी मजदूर फिर से लॉकडाउन लगने के डर से शहरों को छोड़ कर अपने गावों की तरफ लौट रहे हैं. हालिया दिनों यूपी-बिहार के बस और रेलवे स्टेशनों में प्रवासी मजदूरों का ताना लगा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच शुक्रवार को बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पीछे के रास्ते से सैकड़ों प्रवासी मजदूरों के भागने का वीडियो वायरल हुआ. दरअसल ये लोग रेसवे स्टेशन पर हो रहे कोरोना जांच के डर से स्‍टेशन से बाहर सरपट भागे जा रहे थे. बाताया जा रहा है कि ये वीडियो गुरुवार रात का है. 



रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे-दानापुर एक्सप्रेस से बक्‍सर स्‍टेशन आए मुसाफिरों में ये अफवाह फैल गई कि अगर कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया तो उसे क्‍वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा. जैसी ये बात मुसाफिरों में फैली, तो उनमें भगदड़ सी मच गई और वे सरपट स्टेशन से बाहर भागने लगे. हालांकि सरकारी फरमान के मुताबिक, उन मुसाफिरों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी था.


ये भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, पिछले 24 घंटे में 2.34 लाख नए मामले आए सामने, 1,341 की मौत


प्रवासियों का ये कदम समाज के लिए घातक
दूसरी तरफ स्टेशन पर सुरक्षा बलों की कमी के कारण उन्हें रोकने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई. बहरहाल प्रवासियों ने जो किया वह ना सिर्फ उनके लिए बल्कि समाज के लिए भी घातक कदम है.


सीएम नीतीश कुमार ने प्रवासी मज़दूरों से की ये अपील
पिछले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मज़दूरों से वापस आने की अपील की थी और कहा था कि अगर वे वापस आना चाहते हैं तो आ जाएं, ये बेहतर होगा. 


ये भी पढ़ें: Coronavirus: PM मोदी ने की स्वामी अवधेशानंद से बात, kumbh Mela को लेकर की ये अपील


 


बिहार में कोरोना की रफ्तार में इज़ाफा
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान, कोरोना 6253 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 307557 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ कर 1688 हो गई है.


Zee Salam Live TV: