कोलकाता: मरकज़ी वज़ीरे ममलिकत वी. मुरलीधरन की कार पर पश्चिम मिदनापुर जिले के पंचकुरी गांव में गुरुवार को हमला किया गया. वी. मुरलीधरन बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव बाद मुबैयना हिंसा के सिलसिले में इलाके का दौरा कर रहे थे. मुरलीधरन ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि उनके काफिले पर हमले में 'टीएमसी के गुंडों' का हाथ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुरलीधरन ने कहा, 'मैं पश्चिम मिदनापुर में पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से मिलने गया था जिन पर हमला किया गया है और जिनके घरों में तोड़फोड़ की गई है. मैं अपने काफिले के साथ एक घर से दूसरे घर जा रहा था और तभी लोगों का एक ग्रुप अचानक हमारी ओर बढ़ने लगा और हमला कर दिया.'



वी. मुरलीधरन ने कहा, 'मैं महफू़ज़ हूं, लेकिन मेरा ड्राइवर जख्मी हो गया और कुछ कारों की खिड़कियां टूट गईं.' मंत्री के साथ मौजूद भाजपा के कौमी सेक्रेटरी राहुल सिन्हा ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद हमला हुआ.


पश्चिमी मिदनापुर में कोतवाली थाने के एक अफसर ने बताया कि वे वज़ीर के काफिले पर हमले की घटना की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'यह आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तब हुआ जब कुछ नामालूम लोगों ने मंत्री के काफिले पर हमला कर दिया.' 


पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है.


ये भी पढ़ें: रेहड़ी पर लात मारकर SHO ने गिराई सब्जियां, DGP ने लिया बड़ा एक्शन, हो रही है तारीफ, देखें VIDEO


हिंसा की जांच के लिए पहुंची मरकज़ी टीम
दूसरी ओर, आज  ही  बंगाल में हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Affairs) ने अफसरों की चार रुक्नी (4 Memebers) टीम बंगाल भेजी है. यह टीम हिंसा से मुत्तासिर इलाकों का दौरा करेगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा.गृह मंत्रालय के इज़ाफ़ी सेक्रेटरी (Additional Secretary) की कियादत में यह टीम अपनी रिपोर्ट कौमी गृह मंत्रालय को सौंपेगी.


ये भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टरों ने खेत को ही बना दिया अस्पताल, पेड़ों की मदद से लगा रहे बोतल, देखिए VIDEO


गौरतलब है कि चुनाव नतीजे सामने आने के बाद बंगाल के कई इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, आगजनी, हत्या और रेप के वारदातों की खबरें सामने आ रही हैं.


Zee Salam Live TV: