कोरोना बोहरान के बीच मोदी हुकूमत का बड़ा फैसला, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में मिलेगा इतने महीनों का राशन
Covid-19 Pandemic: जुमा के रोज मरकज़ी वज़ारते सेहत की जानिब से जारी किए गए आदादो शुमार के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मुल्कभर में रिकॉर्ड 3,32,730 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,62,63,695 हो गए हैं.
नई दिल्ली: मरकज़ की मोदी हुकूमत ने कोरोना बोहरान के मद्देनज़र एक बड़ा फैसला किया है. मरकज़ी हुकूमत ने एलान किया है कि मुल्क के 80 करोड़ लोगों को दो महीने मुफ्त में राशन दिया जाएगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून महीने में फायदा उठाने वालों को 5 किलो अनाज मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा. इस काम के लिए मरकज़ी हुकूमत कुल 26 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी.
बता दें कि वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कोरोना वबा को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इस स्कीम का की शुरुआत की थी.
अब जबकि मुल्क एक बार फिर कोरोना की चपेट में है और कई सूबों में मुकम्मल लॉकडाउन लगा दिया गया है, इसी के मद्देनज़र मरकज़ी हुकूमत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो महीने मुफ्त राशन देने का फैसला किया है.
मरकज़ी हुकूमत की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस बोहरान के दौरान भीरतीय हुकूमत ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने का फैसला लिया है. गुज़िश्ता साल भी मुल्क की गरीब अवाम को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न स्कीम के तहत राशन मुहैया कराया गया था.
कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड इज़ाफ़ा
मुल्क इस वक्त आलमी वबा कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. हर रोज नए रिकॉर्ड के साथ मामले सामने आ रहे हैं. जुमा के रोज मरकज़ी वज़ारते सेहत की जानिब से जारी किए गए आदादो शुमार के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मुल्कभर में रिकॉर्ड 3,32,730 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,62,63,695 हो गए हैं.
इसके अलावा मरकज़ी वज़ारते सेहत ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,263 और लोगों की मौत हुई. जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद 1,86,920 पर पहुंच गई है और आदादो शुमार के मुताबिक 1,36,48,519 लोग सेहतयाब हो चुके हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की तादाद 24,28,616 बची है और इनका इलाज चल रहा है.
Zee Salam Live TV: