Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में कोरोना के मामले बड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में रियासत में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले सामने आए हैं और 106 लोगों की मौत हुई है.
Trending Photos
रांची: मुल्ल भर में बढ़ते कोरोना के मामलों और ऑक्सीजन की कमी से तड़पते मरीज़ों की इलाज की कमी के बीच एक हौसला देने वाली खबर आई है. रियासत झारखंड के रांची में ऑटो रिक्शा चलाने वाले कोरोना के मरीजों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहे हैं. रांची में जो लोग भी कोरोना चपेट में आता है और उस ऑटो रिक्शा चलाने वाले की इसकी खबर मिलती है तो वह फोरन उस कोरोना मरीज के पास पहुंच जाते हैं, फिर वह उसे अस्पताल पुहंचातें हैं. खास बात ये है कि इमरजेंसी हालात में वह फ्री खिदमात अंजाम दे रहे हैं.
Jharkhand: An auto driver in Ranchi offers free ride to people who need to go to hospitals, amid #COVID19 pandemic. Ravi, the driver says, "Doing this since 15th April when I dopped a woman at RIMS after everyone else refused. My number's on social media so people can contact me" pic.twitter.com/HkL49rzUni
— ANI (@ANI) April 23, 2021
रांची के ऑटो रिक्शा ड्राइवर का नाम रवि (Auto Driver Ravi) है. उन्होंने बताया कि वह 15 अप्रैल से इस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं. उनके के मुताबिक, जब एक ऑटो चालक ने एक जरूरतमंद खातून को रिम्स नहीं पहुंचाया तो ऐसे मौके पर उन्होंने उस महिला की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बाताया कि उनका फोन नंबर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट (Mobile Number Circulate On Social Media) हो रहा है, जिस भी कोरोना मरीज को अस्पताल जाने की जरूरत है, और कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा वह उनसे राब्ता कर सकता है.
गौरतलब है कि झारखंड में कोरोना के मामले बड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में रियासत में 7595 नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं 106 लोगों की जान गई है. रियासत में सबसे ज्यादा केस रांची में सामने आए हैं. कोरोना पर लगाम कसने के लिए सीएम सोरेन ने एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया है, लेकिन फिर भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. 22 अप्रैल सुबह 6 बजे से लगा लॉकडाउन 29 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
Zee Salam Live TV: