दिल्ली: मुश्किल घड़ी में लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं आसिम हुसैन, देखिए खास रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam888983

दिल्ली: मुश्किल घड़ी में लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं आसिम हुसैन, देखिए खास रिपोर्ट

आसिम ने बताया कि जून 2020 में हमने शुरुआत की थी. जब हमारे पास 5 सिलेंडर थे लेकिन अब हमारे पास 40 सिलेंडर हो गए.

दिल्ली: मुश्किल घड़ी में लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं आसिम हुसैन, देखिए खास रिपोर्ट

नई दिल्ली: कोरोना के चलते हर तरफ मुश्किल की घड़ी है. कई ज़िंदगियां सिस्टम की नाकामी की वजह से नहीं बच सकीं. कई लोगों की मौत सिर्फ इस वजह से हो गई क्योंकि वक्त पर उन्हें बेड या प्लाज्मा या ऑक्सीजन नहीं मिला. ऐसी खबरें आप हर दिन न्यूज चैनलों पर देखते होंगे. अखबारों में पढ़ते होंगे लेकिन आज हम आपको एक शख्स की ऐसी कहानी दिखाएंगे जो आपको नई ताकत से भर देगी. 

ये कहानी है उस हीरो की है जो कोरोना काल में. सिस्टम से बिना मदद लिए. ज़रूरतमंदों की मदद कर रहा है. उस शख्स की पूरी टीम इस काम में लगी है. इस शख्स का नाम है आसिम हुसैन. जो ज़रूरतमंदों को मुफ्त में मुफ्त में ऑक्सीजन दिलाते हैं. आसिम मुश्किल समय में लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराने का काम कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत, 60 की जिंदगी खतरे में

आसिम ने बताया कि जून 2020 में हमने शुरुआत की थी. जब हमारे पास 5 सिलेंडर थे लेकिन अब हमारे पास 40 सिलेंडर हो गए. कोरोना की दूसरी लहर से पहले 400 मरीजों को हम देख चुके थे और 150 मरीज अब हमने कर लिये. हम किसी से कोई पैसे नहीं लेते ना ही सिलेंडर का ना रिफील का.

आसिम के पास 150 लोगों की टीम है. उनके दफ्तर के बाहर बोर्ड लगा है. जिसमें उनके 16 सेंटर का पता दर्ज है और मरीजों के लिए निर्देश भी निर्देश ये हैं कि जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए उन्हें डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और मरीज का आधार कार्ड साथ में लाना होगा.

यह भी पढ़ें: 'अब नहीं बचेंगे मरीज, ऑक्सीजन बहुत कम बचा है' कहकर रो पड़े इस अस्पताल के सीईओ, VIDEO हुआ वायरल

आसिम लोगों की मदद करने के साथ कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं. जब कोई सिलेंडर इनके पास आता है या फिर भरा सिलेंडर किसी को भेजना होता है तो सबसे पहले उसको अच्छी तरह से सेनिटाइज करते हैं और सिलिंडर देने से पहले उसको समझाते हैं कि कैसे इस ऑक्सीजन सिलेंडर को इस्तेमाल करना है. ऐसे नेक इरादे और मदद करने की इच्छाशक्ति की वजह से ही लोग आसिम हुसैन को ऑक्सीजन मैन कहकर बुलाते हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news