नई दिल्ली: ब्रिटेन से आया कोरोना का नया स्ट्रेन धीरे-धीरे भारत में बढ़ता जा रहा है. खबर आ रही है कि अब कर्नाटक में 7 ऐसे नए मरीज़ मिले हैं जिनमें कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ब्रिटेन से वापस आए 7 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से मुतास्सिर पाए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी के बाद Dhoni एंड Family से मिले चहल-धनश्री, सफेद दाढ़ी में नज़र आए मिस्टर कूल


इससे पहले ब्रिटेन वाले स्ट्रेन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर लगी पाबंदी को 7 जनवरी तक के बढ़ा दिया है. पहले यह पाबंदी 31 जनवरी तक थी. 


हेल्थ मिनिस्ट्रे के मुताबिक मंगल को NCDC दिल्ली में 14, NIBG कोलकाता के समीप कल्याणी में 7,  निमहंस में 15, सीसीएमबी में 15, आईजीआईबी में 6, NIV पुणे में 50 समेत कुल 107 सैंपल्स की जांच की गई थी. जिसमें से 8 दिल्ली, 1 कोलकाता के समीप कल्याणी1, एनआईवी पुणे, 7 निमहंस, 2 सीसीएबी, 1 आईजीआईबी में संक्रमित पाए गए हैं. 


Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की होने जा रही है सगाई? राजस्थान में इकट्ठा है परिवार


रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ में 2 साल की एक बच्ची में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. बच्ची के माता-पिता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, लेकिन उनमें नया स्ट्रेन नहीं मिला है.


Zee Salaam LIVE TV