Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam818246
photoDetails0hindi

शादी के बाद Dhoni एंड Family से मिले चहल-धनश्री, सफेद दाढ़ी में नज़र आए मिस्टर कूल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने हाल ही में धनश्री वर्मा से शादी की है. चहल ने काफी गुप-चुप तरीके से 22 दिसंबर को शादी की बाद में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं. अब खबर आ रही है कि यह नव विवाहित जोड़ा घूमने के लिए दुबई पहुंचा है.

1/5

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इस वक्त दुबई में हैं, इस दौरान मंगल के रोज़ उनकी मुलाकात भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके परिवार से हुई. जिसकी तस्वीरे खुद धनश्री और युजवेंद्र चहल ने शेयर की हैं. 

2/5

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के और बेटी जीवा के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं. इस मुलाकात की युजवेन्द्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की है तो साथ ही खास बात भी लिखी है.

3/5

युजवेन्द्र ने जो दो फोटो शेयर की हैं उसमें एक तस्वीर में वो महेन्द्र सिंह धोनी के साथ नज़र आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी फोटो मं चहल-धनश्री और धोनी-साक्षी साथ-साथ हैं. इसके साथ ही युजी ने लिखा कि बहुत ज्यादा खुश और ब्लेस्ड.

4/5

युजवेंद्र चहल और महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर धोनी की पत्नी शाक्षी ने खींची हैं. जोकि पीछे नज़र आ रहे शीशों में साफ दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में चहल और धनश्री ने माही और साक्षी के साथ क्लिक कराई. 

5/5

बता दें कि आईपीएल खत्म होने के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ दुबई में ही हैं और यहीं पर उन्होंने अपनी पत्नी साक्षी का बर्थडे भी मनाया था.