MP में दर्दनाक हादसा, भारी बारिश की वजह से गिरी मंदिर की दीवार, 9 बच्चों की दर्दनाक मौत
Sagar News: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भीषण बारिश जारी है. इस बीच सागर जिले में एक मकान की दिवार गिरने से 9 मासूम बच्चों की मौत हो गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण हादसा हुआ है. जहां एक मंदिर की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई है. यह हादसा सागर जिले के शाहपुर इलाके में हुआ है. दरअसल, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भीषण बारिश जारी है. इसी बारिश में पूरा मकान भरभराकर गिर गया. हादसे की जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य कर रही है.
मंदिर की दिवार गिरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बारिश के बाद सुबह शाहपुर इलाके में मौजूद एक मंदिर की दिवार गिर गई. जिसमें 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. सुबह करीब 10 बजे पार्थिव शिवलिंग बनाने का कार्यक्रम चल रहा था. रविवार की छुट्टी होने की वजह से बच्चे भी शिवलिंग बनाने पहुंच गए थे. जिस स्थान पर बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, वहां मंदिर परिसर के बगल की दीवार गिर गई. इसमें कुछ बच्चे दब गए. जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर शवों और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया.
कैसे हुई बच्चों की मौत
दीवार करीब 50 साल पुरानी बताई जा रही है. इस हादसे की जानकारी मिलने पर रहली विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी शाहपुर पहुंच गए. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बने टेंट में बच्चे खेल रहे थे. अचानक मंदिर परिसर के बगल की दीवार गिर गई, जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस प्रशासन ने मकामी लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ और बच्चों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि कुछ ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया. कुल 9 बच्चों की मौत हो गई है.
सीएम मोहन ने जतया दुख
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "आज सागर जिले के शाहपुर में भारी बारिश की वजह से जर्जर मंदिर की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों की मौत की खबर सुनकर मन दुखी है. मैंने जिला प्रशासन को घायल बच्चों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. मैं ईश्वर से मृतक बच्चों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. हादसे में घायल दूसरे बच्चों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं, जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मृतक बच्चों के परिजनों को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी."