Mukesh Ambani News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी को पछाड़कर सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं. ‘360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया’ की भारतीय अमीरों की 2023 की फेहरिस्त के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 66 साल के प्रमुख की जायदाद मामूली दो फीसद बढ़कर 8.08 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं, जबकि अडाणी की जायदाद 57 फीसद घटकर 4.74 लाख करोड़ रुपये रह गई है. हुरुन के प्रबंध निदेशक और अहम रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने अडाणी की संपत्ति में गिरावट के लिए जनवरी में छपी हिंडनबर्ग रिपोर्ट को जिम्मेदार ठहराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंडनबर्ग  की रिपोर्ट से अडानी को नुक्सान


अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग ने जनवरी में अडाणी ग्रुप पर बही-खातों में गड़बड़ी और शेयरों के भाव में हेराफेरी के साथ विदेशी इकाइयों के अनुचित इस्तेमाल का इल्जाम लगाया था. इन इल्जामों के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी. हालांकि, अडाणी ग्रुप ने इन इल्जामों को खारिज किया है. इस फेहरिस्त में 138 शहरों के कुल 1,319 लोग शामिल हैं. टीका (वैक्सीन) बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला अब भी तीसरे सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. उनकी जायदाद 36 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 2.78 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं. 


HCL के शिव नाडर 5वें मकाम पर


एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नाडर की जायदाद में 23 फीसद की बढ़ोतरी हुई और वह 2.28 लाख करोड़ रुपये की जायदाद के साथ चौथे मकाम पर बरकरार हैं. शीर्ष 10 में शामिल अधिकतर लोगों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. गोपीचंद हिंदुजा अब पांचवें मकाम पर हैं, जबकि छठे मकाम पर दिलीप सांघवी, सातवें मकाम पर लक्ष्मी निवास मित्तल, नौवें मकाम पर कुमार मंगलम बिड़ला और दसवें मकाम पर नीरज बजाज हैं. 


8वें नंबर पर डी-मार्ट के राधाकिशन


हालांकि, डी-मार्ट के राधाकिशन दमानी की कुल जायादाद 18 फीसद की गिरावट के साथ 1.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गईं. इससे वह तीन पायदान फिसलकर अमीरों की फेहरिस्त में आठवें मकाम पर आ गए हैं. ज़ोहो की राधा वेम्बु ने फाल्गुनी नायर को पीछे छोड़ा है और वह सबसे अमीर भारतीय महिला बन गई हैं, जबकि जेप्टो की कैवल्य वोहरा इस फेहरिस्त में सबसे कम उम्र की महिला हैं.