Muradabad News: `मैडम बोलती है कोई मुस्लिम लड़का पसंद हो तो मुझे बताओ` लेकमे अकादमी के खिलाफ प्रदर्शन
Muradabad News: मुरादाबाद की लेकमे अकादमी की मालिक रक्शंदा के खिलाफ बजरंगदल ने विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि वह स्टूडेंट को इस्लाम की खूबियां बताती है और हिंदू धर्म से तुलना करती है.
Muradabad News: मुरादाबाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. उन्होंने लेकमे अकादमी के खिलाफ सड़क पर हनुमान चालिसा का पाठ किया और पुतला दहन किया. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि संचालिका इस्लाम धर्म कैसा है और उसकी खूबियां क्या हैं उसके बारे में जानने के लिए कहती है. छात्राओं का आरोप है कि संचालिका कहती है कि अगर आप आगे चलकर किसी मुस्लिम से तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है और अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो मुझे बता देना मैं मदद करूंगी.
मुरादाबाद में लेकमे के बाहर प्रदर्शन
मुरादाबाद में लेकमे अकादमी की डायरेक्टर रक्शंदा पर आरोप लग रहे हैं कि वह इस्लाम धर्म की खूबियां बताकर छात्राओं का ब्रेन वॉश कर रही हैं. इसी वजह से बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने कुछ छात्र छात्राओं के साथ मिलकर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मौजूद लेकमे ऐकेडमी के बाहर प्रदर्शन किया, और बाहर बैठ हनुमान चालीसा का पाठ किया.
क्या है स्टूडेंट्स का आरोप
बजरंगदल के पदाधिकारियों का कहना है कि रक्शंदा के खिलाफ एक्शन लिया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. प्रदर्शन मे शामिल ऐकेडमी के छात्र छात्राओं का कहना है की रक्शंदा खान एकाडमी मे हिन्दू मुस्लिम का भेदभाव करती है और सिर्फ यही नहीं वो उनके नामों को मुस्लिम लड़को के साथ जोड़ती है और इस्लाम धर्म को हिन्दू धर्म से बेहतर बता कर उनको इस्लाम धर्म समझने और उसकी खूबियों को जानने के लिए कहती है.
मुस्लिम से शादी करनी हो तो मुझे बताना
छात्राओं का आरोप है की रक्शंदा खान पढ़ाई के नाम पर इस्लाम धर्म कैसा है इस्लाम धर्म की खुबिया क्या क्या हैं उसके बारे मे जानने को कहती है और ये भी कहती है फ्यूचर मे यदि आप शादी भी करते हो मुस्लिम से तो इस्लाम मे तो कोई दिक्कत नहीं है और उसमे कोई दिक्कत पड़े तो मुझे बता देना.
छात्र छात्राओं का आरोप है की रक्शंदा ने पहले एडमिशन के समय उनको कहा था की एकाडमी मे नॉनवेज नहीं खाया जाता लेकिन वो रोज खाती है और जब वो लोग कहते है इससे उनके दिक्कत है तो रक्शंदा कहती है की तुम भी मंगलसूत्र, बिंदी या हाथ मे कलावा मत पहना करो और न मांग मे सिंदूर लगाया करो जबकि मुस्लिम लड़के वहां रोज नमाज पढ़ते हैं वह उनको कुछ नहीं कहती, यही नहीं छात्र छात्राओं ने और भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की एकाडमी मे उन्होंने इंटरनेशनल प्रोडक्ट की ट्रेनिंग का सोच था लेकिन लेकमे के नाम पर प्रोडक्ट को खुद से रिफिल कर लोगो को धोका दिया जाता है.
मुस्लिम से शादी करने की कही बात
एक और छात्रा जिसकी अगले महीने शादी है उसका तो ये कहना है की रक्शंदा खान ने पहले उससे शादी के बारे मे पूछा था. रक्शंदा ने कहा था कि अगर किसी मुस्लिम से तुमको शादी करनी हो तो मुझे बताना मे तुम्हारा साथ दूंगी, घरवालों का क्या है उनको मे मना लूंगी सबके मान जाते हैं.
पहले भी लग चुके हैं आरोप
यह कोई पहला मामला नहीं है जब रक्शंदा खान पर ये पहला आरोप लगा हो इससे पहले एक बार उन पर यह आरोप लग चुका है. तान्या का कहना है की उसका 6 महीने का कोर्स था जिसमे से 5 महीने हो चुके जो यहां की मालिक रक्शंदा खान पहले हिन्दू थी और कन्वर्ट होकर मुस्लमान हो गईं और एक मुस्लिम से शादी की है.
हमें पढ़ाई के दौरान चीजें सिखाई जाती हैं कि इस्लाम धर्म कैसा है इस्लाम धर्म की खुबिया क्या क्या हैं उसके बारे मे जानो की इस्लाम मे क्या क्या खुबिया है और ये भी बताया है फ्यूचर में अगर आप शादी भी करते हो इस्लाम में तो कोई दिक्कत नहीं है.
जतिन का कहना है की जब मे टिका लगाकर और कलाबा पहन कर आता था तो मुझसे कहा जाता था की तुम ये नहीं पहनोगे और हम उनको नॉनवेज को कहते थे तो खाती जरूर थी और जब से कहा है तब से तो रोज ही खाती है, हमने सोचा तो यहां इंटरनेशनल प्रोडक्ट के साथ सिखने को मिलेगा लेकिन अगर हमको पहले पता चल जाता तो मे यहां कभी एडमिशन नहीं लेता.
बजरंग दल पदाधिकारी का कहना है की छात्राओं ने उनको बताया है की उनको यहाँ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है रक्शंदा खान खुद पहले हिन्दू से मुस्लिम हुई है और अब उस कहानी को सबको बता रही हैं कि मैं भी कन्वर्ट हुई हूं तो ये बताने कि क्या जरूरत है सिखने वालो को सोखाओ, शादीशुदा को सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने से मना किया जा रहा है. जबकि मुस्लिम छात्र नमाज पढ़ रहे हैं. हमने 24 घंटे का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है की मुकदमा लिख जेल भेजे और यदि मुकदमा नहीं लिखा गया तो हमें आगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।