इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताया- धोनी की कौन सी कला उन्हें बनाती सबसे सफल कप्तान
उन्होंने कहा कि अगर आप IPL के पहले सीजन को याद करें तो पिच बहुत सपाट थी. विकेट में टर्न बहुत कम था और तेज गेंदबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.
नई दिल्ली: श्रीलंका के महान ऑफ स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muthayya Muraleedharan) का कहना है कि अपने खिलाड़ियों को समझने की कला ने धोनी (Dhoni) को आईपीएल (IPL) का कामयाब कप्तान बनाया है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान धोनी की कप्तानी में अपने पहले आईपीएल सीजन के बारे में पूछे जाने पर मुरलीधरन ने कहा, "उस समय टूर्नामेंट का पहला सीजन होने से टीम अपनी रणनीति बनाने में जुटी थी. हमारी टीम (चेन्नई सुपर किंग्स) में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे जो लंबे समय से राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. ऐसे में टीम के कप्तान धोनी ने बहुत अच्छा काम किया. वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली बार कप्तानी कर रहे थे लेकिन उन्हें खिलाड़ियों को समझना आता था. उनके टीम सलेक्शन अमूमन सही साबित होते थे और उनकी कप्तानी में मुझे बहुत मजा आया."
यह भी देखिए: मल्लिका शेरावत ने बताया- स्क्रीन पर किस कर सकती हो तो प्राइवेट लाइफ में इंटिमेट...
उन्होंने कहा, "अगर आप पहले सीजन को याद करें तो पिच बहुत सपाट थी. विकेट में टर्न बहुत कम था और तेज गेंदबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. टीमें आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर जाती थी और एक पारी में 150 रन बनाना एक आम बात बन चुकी थी."
इन मुश्किल हालात के बावजूद मुरलीधरन ने पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. वह 15 मैचों में कुल 11 विकेट झटकने में कामयाब हुए थे. ऐसा कर वह सुपर किंग्स के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे.
ZEE SALAAM LIVE TV