मुज़फ्फरनगर में RLD ने लगाए ऐसे पोस्टर कि भारतीय किसान यूनियन ने किया जमकर विरोध
ये पोस्टर पुरकाज़ी विधानसभा से इस बार लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही लोकदल की एससीएसटी सेल की प्रदेश महासचिव डॉक्टर मोनिका ने के ज़रिए राकेश टिकैत की घर वापसी के स्वागत में लगवाये गये हैं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के पुरकाज़ी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकदल के ज़रिए लगाए गए, कुछ होर्डिंग्स ने विवादित रूप धारण कर लिया है. इन होर्डिंग्स में एक तरफ़ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का फोटो लगाया गया है, तो दूसरों तरफ़ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है. साथ ही बीच मे राकेश टिकैत का फोटो लगाकर लिखा गया है, 'हार गया अभिमान, जीत गया किसान, सब याद रखा जायेगा.' इसके अलावा इसमें लिखा गया है कि किसानों की ऐतिहासिक जीत के बाद घर वापसी पर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत.
बता दें कि ये पोस्टर पुरकाज़ी विधानसभा से इस बार लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही लोकदल की एससीएसटी सेल की प्रदेश महासचिव डॉक्टर मोनिका ने के ज़रिए राकेश टिकैत की घर वापसी के स्वागत में लगवाये गये हैं. डॉक्टर मोनिका का कहना है कि लोकदल किसानों की पार्टी है और राकेश टिकैत भी किसान संगठन से हैं इस लिए उनके स्वागत के लिए ये पोस्टर लगाये गये हैं इसमें किसी के इजाज़त की ज़रूरत नहीं थी.
यह भी पढ़ें: खुलकर सामने आई Virat Kohli और Rohit Sharma की अनबन! इस दिग्गज ने दे डाली यह नसीहत
वहीं इन होर्डिंग्स में डॉक्टर मोनिका की तस्वीरों के साथ-साथ उनके पति युधिष्ठिर पहलवान का भी फ़ोटो लगाया गया है. जिसके चलते इन होर्डिंग्स के सीधे-सीधे मायने चुनाव से जोड़कर लगाए जा रहे हैं जिसको देखते हुए भारतीय किसान यूनियन ने भी इन होर्डिंग्स का जमकर विरोध कर इन्हें जल्द हटाने की बात कही है.
इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के महानगर निवर्तमान अध्यक्ष शाहिद आलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा की अगर किसी भी सियासी पार्टी के लोग इस तरह के पोस्टर या फ़ोटो लगाता है, तो वह गलत है, हम इसका विरोध करते हैं और हमारे नोटिस में ये अभी आया है. उन पोस्टरों को वहां से जल्द हटवाया जायेगा, क्योंकि हमारा संगठन कोई राजनीतिक संगठन नहीं है. हमारा किसी भी पार्टी से कोई ताल्लुक़ नहीं है. हम किसानों की लड़ाई लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे. चुनाव में वोट किसको देना है, किसको नहीं देना है, वो किसान की अपनी मर्जी है.
ZEE SALAAM LIVE TV