Chittorgarh News : शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ज़िले में अज्ञात चोर आए दिन एक के बाद एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बना रहे है. चित्तौड़गढ़ शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और रावतभाटा के बाद अब चोरों ने ज़िले के डूंगला उपखण्ड क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
Trending Photos
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ज़िले में अज्ञात चोर आए दिन एक के बाद एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बना रहे है. चित्तौड़गढ़ शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और रावतभाटा के बाद अब चोरों ने ज़िले के डूंगला उपखण्ड क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें अज्ञात चोरों ने रावतपुरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक ज्वैलरी शॉप का शटर तौड़ कर तिज़ोरी और शोकेस में रखे करीब 12 किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के जेवरात चुरा लिए.
चोरी की यह वारदात बीती रात करीब 2 बजे मां इडाना ज्वैलरी शॉप की बताई जा रही है. ज्वेलरी शॉप के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद सीसीटीवी फुटेज में शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते साफ नज़र आ रहे है. ज्वेलर्स नितेश सोनी ने बताया कि अलसुबह पड़ोसी दुकानदारों से मोबाइल कॉल पर चोरी की जानकारी मिली थी.
मौके पर जाकर देखा तो ज्वेलरी शॉप का शटर और अंदर लगे शोकेस के कांच टूटे पड़े थे. वहीं चोर अंदर रखी तिजोरी को पहले शॉप से बाहर लाए और बाहर लाने के बाद तिजोरी को तौड़कर सोनेचांदी के जेवरात चुरा चुरा लिए. चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डूंगला थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल नही कर पाई है.
Reporter- Om Prakash